बांकीपुर क्लब में सेंट्रल GST की टीम कर रहे छापेमारी, 10 करोड़ से ज्यादा TAX चोरी का आरोप

बांकीपुर क्लब में सेंट्रल GST की टीम कर रहे छापेमारी, 10 करोड़ से ज्यादा TAX चोरी का आरोप

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
bankipur club

बांकीपुर क्लब( Photo Credit : File Photo)

बिहार की राजधानी पटना के चर्चि क्लब बांकीपुर क्लब में सेंट्रल जीएसटी की टीम छापेमारी करेगी. क्लब पर 10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी करने का आरोप है. ये बात भी निकलकर सामने आई है कि 2017 से बांकीपुर क्लब का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. क्लब ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करा रखा है और बीते पांच वर्षों में 10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की है. बता दें कि बांकीपुर क्लब में बिहार की नामचीन हस्तियां सदस्य हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें-शिक्षक अभ्यर्थियों को घरों में नजरबंद कर निकाली जा रही 'समाधान यात्रा': सुशील मोदी

बांकीपुर क्लब पर आरोप है कि जीएसटी लागू होने के बाद भी उसने 2017 से अभी तक रजिस्ट्रेशन तक नहीं कराया है जबकि हर ऐसे संस्थान जिसका सलाना टर्नओवर 20 लाख से अधिक हो को जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य  होता है. सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई के बाद क्लब से जुड़े मेम्बर के लोगों में भी हड़कंप सा मच गया है. बांकीपुर क्लब के 500 स्थायी और 2000 से ज्यादा अस्थायी सदस्य हैं.

HIGHLIGHTS

  • बांकीपुर क्लब पर सेंट्रल GST की टीम का छापा
  • 10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप
  • GST लागू होने के बाद भी क्लब ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Central GST Team in Bankipur Club bankipur Club in Patna GST Bankipur Club CGST
      
Advertisment