जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ते जा रही है. जहां कल ED ने 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें तेजस्वी यादव और उनकी बेटियां भी शामिल हैं. जिनके घर से लाखों रुपये बरमाद किये गए है. वहीं, सीबीआई ने भी अब तलब किया है कि आज, 11 मार्च को जमीन के बदले नौकरी के मामले में तेजस्वी यादव को दूसरा समन जारी किया गया है. इससे पहले भी पहला समन 4 फरवरी को जारी किया गया था. आज तेजस्वी यादव से पूछताछ हो सकती है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने परिवार को खुद फसाया है.
29 साल की उम्र में अरबों रूपये के बन गए मालिक
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तो इंटरमीडिएट तक भी पढाई नहीं की है. वे क्रिकेट खेलने चले गए थे लेकिन वहां भी सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद उन्होंने कोई दूसरा रोजगार किया ही नहीं. फिर ये सवाल उठता है कि बिना कुछ किये सिर्फ 29 साल की उम्र में वे अरबों रूपये और 52 सम्पत्तियों के मालिक कैसे बन गए? उन्हें ये बताना होगा कि दिल्ली का सबसे पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कालोनी जहां देश के बड़े बड़े अमीर भी घर नहीं खरीद पाते हैं, तो फिर कैसे तेजस्वी यादव अरबो रुपये के चार मंजिला आलीशान मकान के मालिक बन गए ?
लालू ने अपने परिवार को फंसाया है
उन्होंने ये भी कहा कि लालू प्रसाद ने सत्ता में रहते हुए बस एक ही काम किया था वो था जमीन के बदले नौकरी देना. गरीब लोगों को निशाना बनाया जाता था उनसे जमीन लेकर लालू परिवार के सदस्यों के नाम लिखवा लिया जाता था. हर एक काम के लिए लालू जमीन ही लेते थे. ऐसे करते हुए एक गरीब परिवार में जन्में लालू यादव राज्य में सबसे बड़े जमींदार बन गए. लालू यादव के पास केवल पटना में 1 लाख वर्ग फुट से ज्यादा बेशकीमती जमीन है. उन्होंने ये भी कहा कि केवल नौकरी ही नहीं बल्कि विधायक और सांसद बनाने के लिए भी वो कीमती जमीनें अपने परिवार के नाम करवा लेते थे. आज जो भी उनके परिवार के साथ हो रहा है. उसके जिम्मेवार खुद लालू प्रसाद यादव हैं. उन्होंने खुद अपने परिवार को फंसाया है.
यह भी पढ़ें : ED ने तेजस्वी के घर से बरामद किए लाखों कैश, लालू यादव ने कहा - गर्भवती बहू को 15 घंटे तक बैठा कर रखा
मोदी सरकार ने मानवता तक नहीं दिखाई
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा था कि "पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यदाव के घर पर ED बैठा रखी है. उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई. अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है."
लोकतंत्र की हो रही है हत्या
उन्होंने ये भी कहा कि "मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है. जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियाँ कहाँ थी ? जब “परम मित्र” की संपत्ति आसमान छूती है तो जाँच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी."
HIGHLIGHTS
- 29 साल की उम्र में 52 सम्पत्तियों के मालिक कैसे बन गए : सुशील मोदी
- लालू यादव राज्य में सबसे बड़े जमींदार बन गए : सुशील मोदी
- लालू यादव ने खुद ही फंसाया है अपने परिवार को : सुशील मोदी
Source : News State Bihar Jharkhand