/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/11/ed-75.jpg)
Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू यादव की मुश्किलें अब लगातार बढ़ते जा रही हैं. ईडी की टीम ने जहां कल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी बेटियों के यहां छापेमारी की थी. इसके साथ ही लालू यादव के करीबियों के यहां भी कार्रवाई की गई. तेजस्वी यादव और उनकी बेटियों के यहां से ईडी ने 70 लाख कैश, दो किलो सोना और 1900 डॉलर बरामद किये है. वहीं, लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में बीजेपी पर हमला किया है और कहा है कि मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन हम घुटने नहीं टेकेंगे.
25 ठिकानों पर हुई छापेमारी
आपको बता दें कि ईडी ने कल पटना, दिल्ली, रांची, मुंबई, यूपी व हरियाणा में एक साथ करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद अब ये बात सामने आ रही है कि छापेमारी में लालू यादव की बेटियों और तेजस्वी यादव के घर से 70 लाख कैश, दो किलो सोना और 1900 डॉलर बरामद किए गए हैं. सोने में डेढ़ किलो जेवर और 540 ग्राम सोने का सिक्का मिला है.
लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कहा कि "हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?
यह भी पढ़ें : अपनी ही फसलों को गाड़ियों से रौंद रहे हैं किसान, क्यों बर्बाद कर रहें हैं मेहनत?
'मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं'
उन्होंने ये भी कहा कि "संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.
HIGHLIGHTS
- ईडी ने 25 ठिकानों पर की थी छापेमारी
- छापेमारी में 70 लाख कैश हुए बरामद
- 'मैंने कभी भी नहीं टेके हैं घुटने - लालू यादव
Source : News State Bihar Jharkhand