रोहतास में ममता को शर्मसार करने वाला मामला, कूड़े में मिली नवजात

रोहतास में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रोहतास में सड़क के किनारे कूड़े में नवजात शिशु मिली है. परिजन लावारिस हालत में नवजात शिशु को फेंक कर भाग गए हैं. जिसे वहां से निकालकर एक अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

author-image
Jatin Madan
New Update
bachha

कूड़े में मिली नवजात ( Photo Credit : फाइल फोटो )

रोहतास में ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. रोहतास में सड़क के किनारे कूड़े में नवजात शिशु मिली है. परिजन लावारिस हालत में नवजात शिशु को फेंक कर भाग गए हैं. जिसे वहां से निकालकर एक अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मामला जिले के कोचस थाना अंतर्गत कोचस दिनारा मुख्य सड़क की बताई जा रही है. नवजात शिशु को रोता देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने नवजात शिशु को चाइल्ड केयर यूनिट के हवाले कर दिया है. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : भरे बाजार में अपराधी ने महिला के हाथ-पैर काट डाले, इलाज के दौरान हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के कोचस में सड़क किनारे एक नवजात बच्ची को कुंडे पर पड़ी थी . रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. कोचस थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि आज सुबह कोचस-दिनारा रोड में राहगीरों ने सड़क के किनारे बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी गई .  

यह भी पढ़े : कुढ़नी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 13 उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपनी किस्मत

उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कोचस के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां नवजात का इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष अमोद कुमार के अनुसार, बच्ची फिलहाल 'चाइल्ड हेल्प लाइन' की निगरानी में जाएगी. कहते हैं कि बेटियां घर की रौनक होती हैं. मगर आज की इस कलयुग में उन्हें बोझ समझा जाता है. जन्म लेते ही उन्हें मार दिया जाता है या फिर कही फेंक दिया जाता है. अब इस बच्ची की देखभाल 'चाइल्ड हेल्प लाइन' करेगी.

रिपोर्ट : मिथिलेश कुमार

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar latest news Rohtas News Bihar News Rohtas Police
      
Advertisment