बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ चला अभियान, 20 गाड़ियां जब्त

कैमूर जिले के विभिन्न रास्ते से होकर गुजरने वाले बालू लदे ओवरलोडेड और अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. इस अभियान में 20 बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया.

कैमूर जिले के विभिन्न रास्ते से होकर गुजरने वाले बालू लदे ओवरलोडेड और अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. इस अभियान में 20 बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
track

ओवरलोडेड ट्रक( Photo Credit : फाइल फोटो )

कैमूर जिले के विभिन्न रास्ते से होकर गुजरने वाले बालू लदे ओवरलोडेड और अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. इस अभियान में 20 बालू लदे ओवरलोड ट्रक को जब्त किया गया. इन गाड़ियों से खनन और परिवहन विभाग को लगभग 80 लाख रुपए का राजस्व आएगा. इस अभियान में परिवहन खनन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने काम किया है.  बात दें लगातार जिले ये अभियान चलाया जा रहा है ताकि ओवरलोडेड और अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा जा सके. 

80 लाख से अधिक रुपये का राजस्व होगा प्राप्त

Advertisment

दरअसल कैमूर जिले के NH2 पर बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन जारी है. जिसको लेकर विभाग छापेमारी करता है तो सरकार को अच्छे राजस्व आते हैं, नहीं तो इंट्री माफिया और दलाल इन ओवरलोडेड वाहनों को प्रशासन की नजरों से बचाकर ले जाने में कामयाब होते हैं. जिससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए राजस्व का नुकसान होता है. आज रविवार की अहले सुबह संयुक्त रूप से चले अभियान में सरकार को 80 लाख से अधिक रुपए का राजस्व प्राप्त होगा. इस अभियान के बाद अवैध तरीके से बालू लदे ट्रकों को पार कराने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है. 

यह भी पढ़ें : तेजस्वी ने ED के बरामदगी की खबरों को बताया फर्जी, कहा - पंचनामे की सूची कर दें सार्वजनिक

20 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों को किया गया जब्त  

जानकारी देते हुए कैमूर एमवीआई दिव्य प्रकाश ने बताया बालू लदे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आज कैमूर जिले में संयुक्त रूप से परिवहन विभाग, खनन विभाग और पुलिस के द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें 20 बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को जप्त किया गया है. इन ट्रकों से सरकार को 80 लाख रुपए का राजस्व आएगा. ऐसे अभियान लगातार सड़कों पर जारी रहेंगे.

रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ चलाया गया अभियान 
  • अभियान में 20 बालू लदे ओवरलोड ट्रक को किया गया जब्त
  • परिवहन विभाग को लगभग 80 लाख रुपए का आएगा राजस्व 

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Bihar Crime News kaimur crime news Kaimur police Kaimur News Bihar News
Advertisment