/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/12/tejswi-45.jpg)
Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )
रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ED ने 20 से ज्यादा जगहों ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद ईडी की टीम ने जहां कल डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी बहनों के यहां से ईडी ने 70 लाख कैश, दो किलो सोना और 1900 डॉलर बरामद किये है. वहीं, अब इस मामले में तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि बीजेपी उन्हें फंसा रही है. उनके घर से कुछ भी नहीं मिला है लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. बरामदी की फर्जी खबर लोगों के बीच फैलायी जा रही है.
'600 करोड़ का नया हिसाब आय है'
दरअसल तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि "याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था. भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते.
याद करिए- 2017 में भी कथित 8000 करोड़ का लेन-देन, हजारों करोड़ का मॉल, सैंकड़ों संपत्तियां, अभी चंद महीनों पहले गुरुग्राम में अरबों का WhiteLand कंपनी का UrbanCube मॉल भी मिला था।
भाजपाई अब कथित 600 करोड़ का नया हिसाब लाने से पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते 😇🤗 https://t.co/nI6siUh5mu
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 11, 2023
'सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए'
उन्होंने ये भी कहा कि "भाजपा सरकार द्वारा सूत्रों के हवाले से इधर-उधर की भ्रामक अफवाह फैलाने अथवा खबर प्लांट करवाने की बजाय रेड के बाद हस्ताक्षर किए जाने वाले पंचनामे (Seizure List) की सूची ही सावर्जनिक कर देनी चाहिए. अगर हम इसे सार्वजनिक कर देंगे तो इन बेचारे नेताओं की क्या इज्जत रहेगी? सोच लो."
यह भी पढ़ें : बिहार में दिल्ली जैसा कांड, स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी ने बाइक सवार को इतने मीटर तक घसीटा
ईडी ने खुद ट्वीट कर दी थी जानकरी
आपको बता दें कि ईडी ने खुद ट्वीट कर तेजस्वी यादव और उनके परिजनों के ठिकानों से मिले संपत्ति और कागजातों का हिसाब दिया है. ईडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि छापेमारी में लगभग 600 करोड़ रुपये की अपराधिक आय का पता चला है. जिसका मतलब है कि 600 करोड़ की संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की गई है. जिसमें 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति मिली है और बेनामी लोगों के नाम पर 250 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है.
HIGHLIGHTS
- बरामदी की फर्जी खबर लोगों के बीच फैलायी जा रही है - तेजस्वी यादव
- लोगों को भ्रमित किया जा रहा - तेजस्वी यादव
- पहले अपने सूत्रों को पुराने का तो हिसाब दे देते - तेजस्वी यादव
Source : News State Bihar Jharkhand