Buxar News: फाइलेरिया  की दवा खाते ही बीमार हुए 40 से ज्यादा नौनिहाल, अस्पताल में चल रहा है इलाज

फिलहाल, बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. शुरुआती खबरों के मुताबिक, आशा कार्यकर्ताओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बच्चों को खाली पेट ही फाइलेरिया की दवा खिला दी गई थी और नतीजा ये हुआ कि बच्चों की तबियत बिगड़ गई.

फिलहाल, बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. शुरुआती खबरों के मुताबिक, आशा कार्यकर्ताओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बच्चों को खाली पेट ही फाइलेरिया की दवा खिला दी गई थी और नतीजा ये हुआ कि बच्चों की तबियत बिगड़ गई.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
Buxar

बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

एक बहुत ही बड़ी खबर बिहार के बक्सर जिले से सामने आ रही है. यहां फाइलेरिया की दवा खाने के कारण 40 से ज्यादा बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई. बच्चों की तबियत बिगड़ने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. शुरुआती खबरों के मुताबिक, आशा कार्यकर्ताओं की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बच्चों को खाली पेट ही फाइलेरिया की दवा खिला दी गई थी और नतीजा ये हुआ कि बच्चों की तबियत बिगड़ गई.

Advertisment

ये भी पढ़ें-बेवफा महिला दो बच्चों को लेकर प्रेमी संग हुई फरार, जानिए-'अजब प्रेम की, गजब कहानी' की इनसाइड स्टोरी

फिलहाल बच्चों को सदर अस्पताल बक्सर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बक्सर के इटाढ़ी गांव में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों  को दवा खिलाई गई थी. थोड़ी ही देर में एक के बाद एक बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी. बच्चों को उल्टी, चक्कर और बेहोशी की शिकायतें आने लगी तो परिजनों द्वारा उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर जारी है सियासत, तेज प्रताप यादव ने की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग

आशा कार्यकर्ताओं की लापरवाही आई सामने

बच्चों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा खाली पेट फाइलेरिया की दवा खिला दी गई थी. बच्चों को दवा ने रिएक्शन कर दिया था. फिलहाल सभी बच्चे ठीक हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-55 किलो सोना लूटनेवाले हनी राज के दो और हत्यारों को बिहार STF ने पकड़ा, जानिए-कैसे पुलिस ने की दोनों की गिरफ्तारी?

 

HIGHLIGHTS

  • फाइलेरिया की दवा खाने से बिगड़ी बच्चों की तबियत
  • आशा कार्यकर्ताओं ने खाली पेट खिला दी थी बच्चों को दवा
  • दवा ने किया बच्चों को रिएक्शन, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
  • सभी बच्चों की हालत बताई जा रही है स्थिर

Source : News State Bihar Jharkhand

Buxar News Medicine of Filaria What is Filariasis (Filaria) Buxar latest News
      
Advertisment