SSB जवानों से भरी बस और ट्रक में हुई टक्कर, 6 जवान हुए घायल
SSB जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
बस और ट्रक में हुई टक्कर( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. SSB जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद शिकारपुर पुलिस घटना अस्थल पर पहुंची और सभी जवानों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना के पीछे का कारण बढ़ते ठंड के कारण हो रहे कोहरे को बताया जा रहा है.
घटना नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर जयमंगलपुर गांव के पास की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार की अहले सुबह एसएसबी (SSB ) जवानों से भरी बस कहीं जा रही थी तब ही जैसे ही जवानों से भरी बस जयमंगलपुर गांव के पास पहुंची तो घने कोहरे के कारण बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस हादसे में कुल 6 जवान घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सभी जवानों को स्थानीय लोगों की मदद से बहार निकला गया और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शिकारपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शिकारपुर पुलिस ने सभी घायल जवानों को अस्प्ताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक सभी जवान अभी खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है.