बांका में मुखिया पुत्र की दबंगई, पीट-पीटकर कर की युवक की हत्या

बांका के दोमुहान पंचायत के मुखिया रेखा देवी के बेटे की दंबंगई सामने आई है. मुखिया के बेटे टुनटुन महतो ने भैरव सिंह नामक युवक को पैसे की लेन-देन के लिए घर बुलाया और उसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई कर दी.

बांका के दोमुहान पंचायत के मुखिया रेखा देवी के बेटे की दंबंगई सामने आई है. मुखिया के बेटे टुनटुन महतो ने भैरव सिंह नामक युवक को पैसे की लेन-देन के लिए घर बुलाया और उसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई कर दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
dead body

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बांका के दोमुहान पंचायत के मुखिया रेखा देवी के बेटे की दंबंगई सामने आई है. मुखिया के बेटे टुनटुन महतो ने भैरव सिंह नामक युवक को पैसे की लेन-देन के लिए घर बुलाया और उसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई कर दी. जैसे तैसे भैरव के परिजनों ने उसे पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक भैरव के परिजन पोस्टमार्ट नहीं कराने पर अड़े हुए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दरअसल मुखिया का बेटा बालू कारोबारी है और दोनों में बालू के पैसे को लेकर ही विवाद हुआ था. मृतक के परिजनों ने आरोपी मुखिया के बेटे पर जबरन शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप भी लगाया है.

Advertisment

जानकारी मिल रही है कि आरोपी युवक के मरने के बाद उसे अपने घर से कुछ दूर फेंक कर भाग गया. घटना की जानकारी मृतक युवक भैरव सिंह के साथ के एक युवक ने उसके घर पर दी. जिसके बाद घर वालों और पुलिस को मामले की जानकारी मिली. पुलिस घटना स्थल से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद सदर अस्पताल में ही चीख पुकार मच गई. बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी भी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे.

गौरतलब है कि आरोपी टुनटुन महतो के पिता ज्योतिष महतो की भी हत्या करीब एक वर्ष पूर्व दोमुहान में अपराधियों द्वारा बम से हमला कर की गई थी. उसके बाद से ही लगातार अपराध की घटनाएं घटित हो रही हैं. फिलहाल परिजन भैरव का शव पोस्टमार्टम तब तक नहीं कराने पर अड़े हुए जब तक उसका पूरा परिवार सदर अस्पताल नहीं आ जाये. वहीं, पुलिस भी सदर अस्पताल में कैंप कर रही है और परिजनों के लिखित बयान के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें : Chapra Mob Lynching: एक और शख्स की मौत, 10 फरवरी तक इंटरनेट सुविधाओं पर पाबंदी

HIGHLIGHTS

  • मुखिया पुत्र की दबंगई
  • पीट-पीटकर हत्या का आरोप
  • पैसे के लेन-देन को लेकर मारपीट
  • जबरन शराब पिलाकर पिटाने का आरोप
  • आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन
  • पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

Source : News State Bihar Jharkhand

Banka News banka police Bihar Crime News Banka Murder
      
Advertisment