Advertisment

Bagaha: दबंगों ने 4 बच्चियों की बेदर्दी से की पिटाई, सोशल मीडिया पर Video Viral

बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना स्थित बृत बड़हरा गांव में छोटे-मोटे विवाद को लेकर कुछ दबंगों के द्वारा चार बच्चियों का बेदर्दी से पिटाई किया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bagaha viral video

दबंगों ने 4 बच्चियों की बेदर्दी से की पिटाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

बगहा पुलिस जिला के भितहा थाना स्थित बृत बड़हरा गांव में छोटे-मोटे विवाद को लेकर कुछ दबंगों के द्वारा चार बच्चियों का बेदर्दी से पिटाई किया गया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पीड़िता मिक्की कुमार के द्वारा भितहा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दिए गए आवेदन में मिक्की ने भरत साह, ब्यास साह, अभिमन्यु साह, दिनेश साह, खोभरी साह, कृष्ण गुप्ता, झुलरी देवी, गायत्री देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, मार पिटाई की यह घटना शनिवार की बताई जा रही है. वहीं, पिटाई के बाद घायल सभी बच्चियों का इलाज PHC भितहा कराया गया. जहां से स्थिति सम्मान देखते हुए डॉक्टर ने घर जाने के लिए बोल दिया है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री पहलगाम में फंसे, बिहार के 2 हजार से भी अधिक यात्री शामिल

लाठी डंडे से मारपीट करते हुए वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि यह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक दबंग 3-4 लड़कियों को लाठी डंडे से पिट रहे हैं, लेकिन डर से कोई भी गांव का छुड़ाने या बोलने के लिए नहीं आ रहा है. इतना ही नहीं लाठी-डंडे से भी जब जी नहीं भरा तो बाल को खींच खींचकर दबंग मारते दिख रहे हैं. इस मामले में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ उसकी तीन बहने निभा कुमारी, अंतिमा कुमारी और जिन्दन कुमारी की पिटाई हुई है. जब दबंगों के द्वारा पिटाई की गई, तो घर पर कोई भी लोग मौजूद नहीं थे. सिर्फ चार बहने ही घर पर मौजूद थी इसी दौरान दबंगों के द्वारा पिटाई की गई.

HIGHLIGHTS

  • बगहा में दबंग बेखौफ
  • 4 बच्चियों की बेदर्दी से की पिटाई
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Source : News State Bihar Jharkhand

Social Media Bagaha News hindi news update Viral Video bihar latest news bihar local news
Advertisment
Advertisment
Advertisment