एसएसबी कैंप में चली गोली, गंभीर रूप से घायल हुआ एक जवान
एक एसएसबी जवान ने अपने ही एक साथी को गोली मार दी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला जवान नशे में धुत था. घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा एसएसबी कैंप की है.
एक एसएसबी जवान ने अपने ही एक साथी को गोली मार दी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला जवान नशे में धुत था. घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा एसएसबी कैंप की है.
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बाद भी ये कानून आय दिन टूटता रहता है. कई बार तो ऐसा करने वाले कोई और नहीं बल्कि खुद प्रशासन के ही लोग होते हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से हैं. जहां एसएसबी कैंप में ही एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक एसएसबी जवान ने अपने ही एक साथी को गोली मार दी है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला जवान नशे में धुत था.
Advertisment
आपसी विवाद में चली गोली
इस घटना के बाद अन्य जवानों ने घायल जवान को उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के इंदरवा एसएसबी कैंप की है. बताया जा रहा है कि आज सुबह कैंप में तैनात धर्मेंद्र लोषी को उसके ही एक सयोगी ने बातों ही बातों में जवान को गोली मार दी. दोनों की बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. मामला इतना बढ़ा की एक जवान ने दूसरे जवान पर गोली चला दी. धर्मेंद्र लोषी झारखंड के रहने वाले हैं. घटना की सूचना के बाद एसएसबी के अधिकारी और सोनबरसा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि गोली बारी हो गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला जवान शराब के नशे में था, जिस कारण ये घटना हुई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गोली चलाने वाले जवान को पकड़ लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.