Advertisment

BJP एमएलसी ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला, कहा - प्रशासन पर पकड़ हुई ढीली

बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का शासन और प्रशासन पर पकड़ ढीला हो गया है. वो समाधान यात्रा कर लें, लेकिन उससे कोई फायदा लोगों को मिलने वाला नहीं है. क्योंकि वह खास लोगों के बीच में घीरे हुए हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
santsoh

MLC Santosh Singh( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं. हर जिले में जाकर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस यात्रा पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है. ऐसे में एक बार फिर बीजेपी एमएलसी संतोष सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का शासन और प्रशासन पर पकड़ ढीला हो गया है. वो समाधान यात्रा कर लें, लेकिन उससे कोई फायदा लोगों को मिलने वाला नहीं है. क्योंकि वह खास लोगों के बीच में घीरे हुए हैं. जब भी कोई अपनी समस्या लेकर उनके पास जाना चाहता है तो उसे पहले ही रोक दिया जाता है. इसलिए वह जमीनी हकीकत नहीं जान पाते हैं.

मुख्यमंत्री की पकड़ प्रशासन पर हो गई है ढीली 

दरअसल, कैमूर के भभुआ में एमएलसी संतोष सिंह ने कहा बिहार में मुख्यमंत्री जी की शासन प्रशासन पर पकड़ ढीली हो गई है. चाहे वह समाधान यात्रा करें या समाधान यात्रा नहीं करें इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. जिस गांव में जाते हैं वहां सारे जिले का शासन प्रशासन लग जाता है. जो बात करना चाहते हैं उनको चिन्हित किया जाता है कि वह कार्यक्रम स्थल पर ना पहुंचे. नीतीश कुमार कुछ लोगों के साथ घीरे हुए हैं तो उन्हीं लोगों के चादर के अंदर रह जाते हैं, सच्चाई उनको पता तक नहीं चल पाता है. मैं ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा जी ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया है.

निवेशकों को कौन देगा सुरक्षा 

उन्होंने कहा कि कैमूर में पिछले महीने एटीएम के पैसे का लूट कांड हुआ लेकिन पुलिस को कुछ पता तक नहीं चला कि ये लूट कांड किसने की अपराधी कौन था. आप इंडस्ट्री और बाहर के निवेशकों को बुला रहे हैं, लेकिन उनको सुरक्षा कौन देगा. वहीं, बगल के यूपी राज्य में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश होने जा रहा है क्योंकि वहां सुशासन पर पकड़ है.

यह भी पढ़ें : लखीसराय में किसानों का हुआ बुरा हाल, 1 रुपये में भी कोई फसल खरीदने को तैयार नहीं

G20 सम्मेलन को लेकर बिहार में भी होगी एक मीटिंग 

वहीं, उन्होंने  G20 सम्मेलन को लेकर कहा कि G 20 का नेतृत्व भारत को मिला है इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं. जिसमें बिहार में भी एक मीटिंग होने वाली है हम चाहते हैं कि बिहार के कल्चर शासन और सुसासन को अच्छे से पेश किया जाए कि लोग बिहार के मुरीद हो जाए.

रिपोर्ट - रंजन कुमार त्रिगुण 

HIGHLIGHTS

  • नीतीश का शासन और प्रशासन पर पकड़ हो गया ढीला - संतोष सिंह
  • समाधान यात्रा कर लें, लेकिन नहीं होगा कोई फायदा - संतोष सिंह
  • निवेशकों को तो बुला रहे हैं, लेकिन सुरक्षा कौन देगा - संतोष सिंह

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU BJP MLC Santosh Singh CM Nitish Kumar g20-summit BJP MLC
Advertisment
Advertisment
Advertisment