रामनवमी का मेला देखने गए युवक की बेरहमी से पिटाई, चेहरे पर डाला तेजाब

समस्तीपुर जिले से दिल को दहला देने वाला मामाल सामने आया है. जिस सुन सभी की रूह कांप गई है. जहां रामनवमी का मेला देखने गए एक युवक को पहले तो बेरहमी से पीटा गया और फिर इतने से भी बदमशों का मन नहीं भरा तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.

author-image
Rashmi Rani
New Update
samstipur

युवक की बेरहमी से पिटाई( Photo Credit : फाइल फोटो )

समस्तीपुर जिले से दिल को दहला देने वाला मामाल सामने आया है. जिस सुन सभी की रूह कांप गई है. जहां रामनवमी का मेला देखने गए एक युवक को पहले तो बेरहमी से पीटा गया और फिर इतने से भी बदमशों का मन नहीं भरा तो उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. जिससे वो बुरी तरह झुलस गया है. इसके साथ ही उसकी आंखें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. जिससे उसके आंखों की रौशनी जाने का डर है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisment

चेहरे पर डाल दिया तेजाब 

घटना समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना के बटहा गांव की है. जहां युवक रावनवमी के अवसर पर मेला देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और घर में ले जाकर बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया.  मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रोसड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए परिजन उसे  बेगूसराय ले गए जहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. युवक की पहचान रोसड़ा के ही खैरा गांव निवासी  20 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में हुई है. 

यह भी पढ़ें : अमित शाह 6 महीने में पांचवीं बार आज आयेंगे बिहार, जानें आने की बड़ी वजह

रामनवमी को लेकर ननिहाल आया था युवक 

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है.  परिजनों ने बताया कि संजीत मेला देखने के लिए अपने ननिहाल आया था. रात में अपने दोस्तों के साथ मेला देखने के लिए निकल गया था, लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद पहले तो उसे अपने घर ले गए और फिर उसकी पिटाई की जिसके बाद उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. तेजाब युवक की आंखों पर डाला गया था जिससे उसकी आंखों को ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो लोग कौन थे और क्यों युवक के साथ इतनी बेरहमी की है. इस मामले में  रोसड़ा थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद ने बताया कि अभी युवक कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. जिस वजह से उसका बयान नहीं लिया गया है लेकिन पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 

HIGHLIGHTS

  • रामनवमी का मेला देखने गए एक युवक को बेरहमी से पीटा
  • युवक के चेहरे पर डाल दिया तेजाब 
  • दोस्तों के साथ मेला देखने के लिए निकल गया था युवक

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police Samastipur News Samastipur Crime News Samastipur police Bihar News
      
Advertisment