कटिहार में भाई ने बहन को 3 घंटे तक खूंटे से बांधा, फिर जमकर की पिटाई

कटिहार के प्राणपुर थाना अंतर्गत चौमुखा गांव में जमीनी विवाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसने भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

कटिहार के प्राणपुर थाना अंतर्गत चौमुखा गांव में जमीनी विवाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसने भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते पर ही सवाल खड़ा कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
katihar crime

भाई ने बहन को 3 घंटे तक खूंटे से बांधा( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

कटिहार के प्राणपुर थाना अंतर्गत चौमुखा गांव में जमीनी विवाद में कुछ ऐसा हुआ, जिसने भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते पर ही सवाल खड़ा कर दिया. रक्षाबंधन, भाई-दूज जैसे त्यौहार भाई-बहन मनाते हैं. जिसमें भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. वहीं जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करोगो. कुछ ऐसा ही मामला कटिहार में देखने को मिला, जहां भूमि विवाद को लेकर भाई ने ना सिर्फ बहन को पहले खूंटे से बांधा बल्कि उसकी खूंटे से बांधकर बेरहमी से पिटाई भी की. बहन को पहले रस्सी से खूटे में बांधा और फिर उसे जमकर पिटा. जिससे बहन बुरी तरह से जख्मी हो गई. बता दें कि जिस जमीनी विवाद को लेकर यह मामला सामने आया है, वहां जबरन घर निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अगर आप भी वीडियो देखकर करते हैं लाइक तो हो जाये सावधान, कहीं अकाउंट से उड़ ना जाए पैसे

भाई ने बहन को खूंटे से बांधा

बेरहम भाई ने तीन घंटे तक अपनी सगी बहन को खूंटे में बांध कर रखा. ग्रामीण तमाशबीन बने देखते रहे. उक्त घटना की सूचना पाकर प्राणपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अफाक हुसैन पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जाचं प्रड़ताल करते हुए बंधक महिला को मुक्त कराया. आरोपी व्यक्ति मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला संजली देवी ने प्राणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मोहन सिंह, टुको देवी सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

जमीन विवाद को लेकर भाई ने की पिटाई

उक्त महिला ने बताया कि कैसे उसके भाई के साथ भूमि विवाद चल रहा है. भाई जबरन विवादित जमीन पर घर बना रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे खूंटे में बांध कर मेरे साथ मारपीट करने लगा. इस संबध में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री हुसैन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • कटिहार में भाई बना भक्षक
  • बहन को खूंटे से बांधा
  • फिर जमकर की पिटाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news bihar latest news bihar local news Katihar News Katihar crime News brother harass sister
Advertisment