/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/14/cyber-13.jpg)
cyber Fraud( Photo Credit : फाइल फोटो )
साइबर ठगों ने ठगी करने का एक नया तरीका खोज लिया है. अगर आप भी वीडियो देखकर उसे लाइक करते हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि कहीं ये आपको भारी ना पड़ जाए. जी हां पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. केवल एक वीडियो लाइक करने पर युवक के खाते से 3 लाख रुपये उड़ा लिए गए. पहले तो युवक को झांसा दिया गया उसके अकाउंट में कुछ पैसे भेज गए और फिर उसके अकाउंट से सारे पैसे ले लिए गए.
वीडियो लाइक करना पड़ गया भारी
युवक पीरबहोर इलाके का रहने वाला है जिसका नाम इरशाद अली है. मामले में उसने प्राथमिकी दर्ज कराइ है. युवक ने बताया कि 1 मार्च के शाम में उसके व्हाट्सएप पर एक कंपनी का नाम लिखकर मैसेज आया जिसमें उसे जॉब का ऑफर दिया गया. उसके बाद उसे ये कहा गया कि यूट्यूब का एक लिंक भेजा जाएगा उसे लाइक करना होगा जिसके बाद घर बैठे आपकी कमाई होगी. जब उसके पास वीडियो का लिंक आया तो उसने लाइक भी कर दिया. जिसके बाद उसके टेलीग्राम अकाउंट से ठगों ने उसे 150 रुपये भेज दिए और फिर अलग-अलग अकाउंट में 1000, 1300, 4400 और 5000 रुपये भेजे गए. जिससे युवक को भरोसा हो गया कि ये सही है.
यह भी पढ़ें : बिहार में आरजेडी नेता भी सुरक्षित नहीं, दिनदहाड़े हुआ अपहरण
अकाउंट से 3 लाख रुपये उड़ा लिए
जैसे ही इरशाद जालसाजों के झांसे में आ गया. साइबर अपराधियों ने उसके अकाउंट से 3 लाख 4 हजार 860 रुपये निकाल लिए. जब उसे इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस जालसाजों को पकड़ने में जूट गई है.
HIGHLIGHTS
- वीडियो लाइक करना युवक को पड़ गया भारी
- खाते से उड़ा लिए गए 3 लाख रुपये
- पुलिस जूट गई है जालसाजों को पकड़ने में
Source : News State Bihar Jharkhand