महीनेभर भी न टिक सका गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना पुल, CM नीतीश ने पिछले महीने किया था उद्घाटन

बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में जिस पुल का उद्घाटन एक महीने पहले किया था, वो एक महीने भी नहीं टिक पाया. पानी के दबाव के चलते देखते ही देखते यह नया पुल ध्वस्त हो गया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Gopalganj

महीनेभर भी न टिक सका गोपालंगज में बना पुल, CM नीतीश ने किया था उद्घाटन( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गोपालगंज में जिस पुल का उद्घाटन एक महीने पहले किया था, वो एक महीने भी नहीं टिक पाया. पानी के दबाव के चलते देखते ही देखते यह नया पुल ध्वस्त हो गया, जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. इस पुल के ढह जाने के बाद चंपारण, तिरहुत और सारण समेत कई जिलों से संपर्क भी टूट गया है. इसके निर्माण में करीब 264 करोड की लागत आई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: MP: किसान दंपति से पुलिस की मारपीट पर बवाल, गुना के कलेक्टर और SP हटाए गए

बता दें कि सत्तरघाट महासेतु का निर्माण कार्य किया गया था. लेकिन इसका एप्रोच रोड गंडक नदी के पानी के दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतु का उद्घाटन किया था. इसका एप्रोच रोड गंडक नदी के पानी के दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया.

गौरतलब है कि गोपालगंज को चंपारण, सारण और तिरहुत के कई जिलों से जोड़ने के लिहाज से सत्तरघाट महासेतु अति महत्वकांक्षी पुल है. गोपालगंज में आज तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था. गंडक के इतने बड़े जलस्तर के दबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया जिसकी वजह से आवागमन हो गया है. बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में पुल का एप्रोच रोड टूटा है.

यह भी पढ़ें: पालघर में दो साधुओं की हत्या का मामला: CID ने 3 महीने बाद दाखिल की चार्जशीट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महासेतु के निर्माण की आधारशिला वर्ष 2012 में रखी थी. इसे बनाने में 3 वर्षो का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन भूमि सम्बन्धी मामले और अन्य अड़चनों की वजह से एक लंबा वक्त लगा. बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने इस महासेतु का उद्घाटन किया था.

Bihar Nitish Kumar Gopalganj Patna
      
Advertisment