/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/26/bpsc-18.jpg)
BPSC( Photo Credit : फाइल फोटो )
शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. शिक्षकों का इंतजार अब खत्म हो गया है. BPSC ने शिक्षकों की बहाली के लिए एग्जाम का कैलेंडर जारी कर दिया है. ये परीक्षा अगस्त महीने में होगी. शिक्षकों की बहाली के लिए परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होगी. बीपीएसपी ने इसकी तारीख निर्धारित कर दी है. ये परीक्षा एक लाख 70 हजार 461 सीटों पर बहाली के लिए होगी. आपको बता दें कि राज्य सरकार के तरफ से पहले ही ये ऐलान कर दिया गया है कि 2005 से लेकर अब तक जितने भी शिक्षक हैं. अगर वो BPSC की परीक्षा पास भी कर लेते हैं तो इनकी गिणती नए शिक्षक के रूप में ही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Muzaffarpur News: नशे की लत पूरी करने के लिए कर डाली तीन-तीन लोगों की हत्या!
पहली पाली में ही होगी परीक्षा
आपको बता दें कि ये परीक्षा केवल पहली पाली में ही होगी. पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक की परीक्षा पहले दिन होगी तो दूसरे दिन नवमीं से दसवीं के लिए परीक्षा होगी. वहीं, तीसरे दिन दसवीं से 12वीं के लिए परीक्षा होगी. बिहार सरकार के तरफ से पहले ही ये कह दिया गया है कि अब नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत शिक्षकों की बहाली बीपीएससी के माध्यम से ही होगी. सभी को ये परीक्षा देना होगा तब ही अब वो शिक्षक बनेंगे. जिसको लेकर शिक्षकों के द्वारा लगातार विरोध भी किया जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- BPSC ने शिक्षकों की बहाली के लिए एग्जाम कैलेंडर किया जारी
- परीक्षा एक लाख 70 हजार 461 सीटों पर बहाली के लिए होगी
- BPSC की परीक्षा केवल पहली पाली में ही होगी
Source : News State Bihar Jharkhand