Crime News: मुजफ्फरपुर में बॉयफ्रेंड की हैवानियत, चलती कार से प्रेमिका को फेंका

एक प्रेमी की हैवानियत देखने को मिली है. अपनी ही प्रेमिका को कैद कर तीन दिनों तक उसके साथ मारपीट करता रहा.

एक प्रेमी की हैवानियत देखने को मिली है. अपनी ही प्रेमिका को कैद कर तीन दिनों तक उसके साथ मारपीट करता रहा.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
loveangel

प्रेम प्रसंग ( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार के मुजफ्फरपुर से प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. जहां एक प्रेमी की हैवानियत देखने को मिली है. अपनी ही प्रेमिका को कैद कर तीन दिनों तक उसके साथ मारपीट करता रहा. प्रेमिका का कसूर बस इतना था कि उसने बॉयफ्रेंड के धोखे का विरोध किया था. जिससे प्रेमी इतने गुस्से में आ गया कि ना केवल प्रेमिका के साथ मारपीट की बल्कि मुजफ्फरपुर ले जाकर उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.  

Advertisment

यह भी पढ़ें : वाह रे! शराबबंदी कानून, पुलिस ने एक करोड़ की विदेशी शराब को ऐसे किया जब्त

तीन सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दरअसल ये पूरा मामला राजधानी पटना का है. जहां दोनों साथ में रहते थे, लेकिन इसी बीच प्रेमी को किसी और लड़की से प्यार हो गया और वो उसके साथ चला गया. प्रेमिका ने बताया कि पिछले तीन सालों से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन जब दोनों अलग हो गए तो प्रेमिका अकेले रह रही थी. जिसके कुछ दिनों बाद ही प्रेमी वापस उसके पास लौट आया तो प्रेमिका ने उसे माफ कर दिया. हैरानी की बात तो ये है कि एक महीने बाद ही प्रेमी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग फिर से शुरू हो गया. जब प्रेमिका ने इसका विरोध किया तो प्रेमी ने सारी हदें पार कर दी. पहले तो तीन दिनों तक कैद कर प्रेमिका की पिटाई करता रहा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो मुजफ्फरपुर ले जाकर उसे चलती कार से फेंक दिया. 

फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती 

प्रेमिका ने बताया कि इन सब में उसकी मां भी उसके साथ में थी. दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले है. फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और दोनों पटना पढ़ाई करने के लिए आ गए, लेकिन यहां आने के बाद प्रेमी ने अपना असली रूप मुझे दिखाया. प्रेमिका ने बताया कि मां और बेटे ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की और फिर चलती कार से फेंक दिया. स्थानीय लोगों की मदद से मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

HIGHLIGHTS

  • प्रेमी की हैवानियत देखने को मिली
  • तीन दिनों तक करता रहा मारपीट
  • चलती कार से प्रेमिका को फेंक दिया बाहर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News muzaffarpur-news Muzaffarpur Police muzaffarpur crime news
      
Advertisment