लड़के ने युवक पर फेंका कीचड़, गुस्से में युवक ने मार दी उसकी मां को गोली

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में होली पर एक बच्चे ने युवक पर कीचड़ फेंक दिया, जिससे नाराज युवक ने बच्चे की मां को गोली मार दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
firing

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में होली पर एक बच्चे ने युवक पर कीचड़ फेंक दिया, जिससे नाराज युवक ने बच्चे की मां को गोली मार दी. मृतका का नाम रेखा देवी है. गोली लगने से रेखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल गांव में दो गुटों में तनाव बना हुआ है. आपको बता दें कि होली पर बच्चे ने युवक को कीचड़ फेंक दिया था. जिसके बाद बच्चे की मां और युवक के बीच विवाद हो गया. जिससे नाराज युवक ने बच्चे की मां को गोली मार दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले श्याम यादव पर लगा है. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पुत्र अनिकेत कुमार ने बुधवार को होली के मौके पर गांव के ही श्याम यादव पर कीचड़ फेंका था. जिसे गुस्साए युवक ने उसकी मां से शिकायत की और दोनों के बीच विवाद हुआ. हालांकि इस मामले को लेकर गांव के लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया और मामले को शांत करा दिया गया, लेकिन देर रात श्याम यादव अचानक महिला के घर पर पहुंचकर उसके पति से नोकझोंक करने लगा और गोली चला दी. गोली महिला के सिर में लगी. जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. 

वहीं, घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है.

HIGHLIGHTS

  • समस्तीपुर जिले में महिला की हत्या
  • बिथान थाना क्षेत्र का है मामला
  • होली पर हुआ विवाद
  • गांव में तनाव का माहौल

Source : News State Bihar Jharkhand

latest Samastipur News Samastipur News Samastipur Crime News Samastipur police Samastipur Murder Case Bihar News
      
Advertisment