बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को भाजपा के एक कार्यकर्ता को उसके पैतृक घर के अंदर मृत पाया गया. बोचहा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि उंसार गांव में घटना सुबह 9 बजे के आसपास सामने आई, जब पीड़ित सचिदानंद सिंह के घर उनका नौकर पहुंचा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनी मां, तांत्रिक के कहने पर दी मासूम की बलि

बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या( Photo Credit : न्यूज नेशन )

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को भाजपा के एक कार्यकर्ता को उसके पैतृक घर के अंदर मृत पाया गया. बोचहा पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि उंसार गांव में घटना सुबह 9 बजे के आसपास सामने आई, जब पीड़ित सचिदानंद सिंह के घर उनका नौकर पहुंचा. "उन्होंने पाया कि सचिदानंद सिंह बिस्तर पर पड़े थे और उनके दोनों हाथ, मुंह और नाक कपड़े से बंधे थे." बोचहा थाने के एसएचओ राजेश रंजन ने कहा, "घरेलू नौकर ने ग्राम प्रधान (मुखिया) को उस घटना के बारे में सूचित किया, जिन्होंने बाद में हमें इस घटना के बारे में बताया."

Advertisment

यह भी पढ़ें : हर्षवर्धन ने तीसरे चरण से पहले एनडीएमसी टीकाकरण केंद्रों का किया दौरा

रंजन ने कहा, "हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिंह अस्थमा के मरीज थे और हमलावरों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता था. प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि हमलावरों ने उनका गला दबाकर उनका दम घोंट दिया." 2 मार्च को मुंबई से लौटे सिंह अपने घर में अकेले रह रहे थे. उनकी तीन विवाहित बेटियां हैं.

यह भी पढ़ें : पंजाब : कृषि कानूनों से गुस्साए किसानों ने भाजपा विधायक के कपड़े फाड़े

रंजन ने कहा कि जांच के दौरान, डकैती के कोण को खारिज कर दिया गया है, क्योंकि कुछ भी गायब नहीं हुआ है. अधिकारी ने कहा, "हम एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को अपराध स्थल की गहन जांच के लिए लेकर आए हैं."

यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री ने होली पर बहराइच को दिया 333.83 करोड़ रुपए की योजनाओं का तोहफा

HIGHLIGHTS

  • मुजफ्फरपुर में शनिवार को भाजपा के कार्यकर्ता की हत्या
  • घरेलू नौकर ने ग्राम प्रधान को उस घटना के बारे में सूचित किया
  • 2 मार्च को मुंबई से लौटे सिंह अपने घर में अकेले रह रहे थे
भाजपा कार्यकर्ता की हत्या Bihar Govt Bihar Muzaffarpur in Bihar BJP worker murder in Muzaffarpur Bihar Breaking News Bihar crime Muzaffarpur latest news
      
Advertisment