/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/31/chapra-news-88.jpg)
सीएम नीतीश पर हमलावर रहे बिहार बीजेपी अध्यक्ष( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे देश में बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इस महा जनसंपर्क अभियान के तहत छपरा पहुंचे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. वहीं, सीएम नीतीश के खिलाफ सम्राट चौधरी के तेवर तल्ख दिखे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार की नाकामी को लोगों के सामने रखा. सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में अपराध चरम सीमा पर है. सीएम नीतीश सत्ता संभाल नहीं पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति को यदि बचाना है तो नीतीश मुक्त बिहार बनाना होगा. छपरा के प्रेक्षागृह में मोदी सरकार के 9 वर्ष बेमिसाल के आयोजित कार्यक्रम महाजनसंपर्क अभियान में छपरा सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, महराजगंज सांसद जनार्दन सिह सिग्रीवाल समेत बीजेपी के कई विधायक भी मौजूद रहे.
9 साल पर विशेष अभियान
आपको बता दें कि 9 साल पर बीजेपी विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बीजेपी नेता हर लोकसभा क्षेत्र में विशेष संपर्क करेंगे. जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर कार्यक्रम होंगे. 396 लोकसभा सीटों पर जनसभायें होगी. 30 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी की जनता के साथ संपर्क साधने की कोशिश होगी. देशभर के एक लाख विशिष्ट परिवारों से मुलाकात की जाएगी.
यह भी पढ़ें : देवर के संग फरार हुई 3 बच्चों की मां, पति ने उठाया ये बड़ा कदम
पीएम मोदी की रैली पर बीजेपी का तंज
वहीं, बिहार में बीजेपी ने जून में चार बड़ी रैली करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक रैली में शामिल होंगे. जिस पर मंत्री श्रवण कुमार ने तंज कसते हुए कहा सभी दलों को कार्यक्रम करने की छूट है, लेकिन इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला. बीजेपी प्रधानमंत्री गृह मंत्री के अलावा किसी भी देश के भी नेता को बुलाकर अपना चुनाव प्रचार कर लें बिहार में उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. श्रवण कुमार ने कहा की देश की जनता बीजेपी के झूठे वादों से अब वाकिफ हो चुकी है.
HIGHLIGHTS
- केंद्र सरकार के 9 साल पूरे
- छपरा में बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान
- सीएम नीतीश पर हमलावर रहे बिहार बीजेपी अध्यक्ष
Source : News State Bihar Jharkhand