पटना मे बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पर हुई लाठीचार्ज के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता आज राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर इस घटना की उपस्थिति से उन्हें अवगत कराया साथ ही बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि इस घटना की जांच उच्च जांच एजेंसी या पटना हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए. इसके अलावा बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग भी बीजेपी नेताओं ने की. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार हत्यारी सरकार है ऐसे सरकार को अब 1 दिन भी बिहार में हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते . वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जो आरोप लगाया उसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं मालिक के सवाल का जवाब देता हूं नौकरों के सवाल का नहीं.
राज्यपाल से मुलाकात करनेवालों में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, एलजेपी (पारस गुट) सांसद प्रिस राज, बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत तमाम एनडीए घटक के नेता शामिल थे.
/newsnation/media/post_attachments/0bcf8a005709e4af4219ec5a75a3920c47ff50a5adc975560d54663b6d7cf6bd.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/28a60b6853a5d6a156e49be76f6de081bb54b866faa3e96896c3bb188d37b652.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/5158699007ea844c424a7ac9be707861d241db626a081ed4421e8ca6bfd159f3.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/0a593cf54c8d1f412501f8946092e1b33ef105d7b1493fceef2ee0d1e0893f68.jpg)
शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडे, तारकिशोर समेत 63 लोगों को खिलाफ FIR
13 जुलाई 2023 को विधानसभा मार्च करने के लिए बीजेपी के 63 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार की तहरीर पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडे, नितिन नवीन, तार किशोर प्रसाद समेत कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, एफआईआर में बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का नाम शामिल नहीं है. कुल 63 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. दर्ज की गई एफआईआर में बीजेपी नेताओं पर बिना प्रशासन की अनुमति के मार्च निकालने का आरोप लगाया गया है.
BJP को नहीं दी गई थी मार्च की अनुमति: SSP पटना
बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के मामले में पटना पुलिस का बयान सामने आया है. पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीजेपी के पास किसी भी प्रकार का परमिशन विधानसभा मार्च करने का पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया था. मार्च की जानकारी होने की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और प्रदर्शनकारियों को डाक बंगला चौराहे पर रोका गया, प्रदर्शनकारियों को खूब समझाया गया लेकिन वह नहीं मानें. प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च झोंकी गई. पुलिस द्वारा हल्का बल का इस्तेमाल किया. एसएसपी ने बताया कि पुलिस की लाठीचार्ज से एक शख्स के मृत होने की सूचना मिली जो कि गलत है. वैज्ञानिक साक्ष्यों और सीसीटीवी फूटेज में भी वह अपने साथियों के साथ बातचीत कर रहे थे और स्वस्थ अवस्था में देखे गए.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात
- बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
- एनडीए घटक के कई नेता रहे मौजूद
- जीतन राम माझी, प्रिंस राज भी रहे मौजूद
- सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, अश्ववनि चौबे रहे मौजूद
- बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की कर डाली मांग
- लाठीचार्ज कांड की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराने की मांग
Source : News State Bihar Jharkhand