Bihar Election 2025 : बिहार NDA में सुलझा सीट बंटवारे का पेंच, चिराग पासवान को मनाने में कामयाब रही BJP

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान लगभग खत्म होती दिख रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने इसका स्पष्ट संकेत दिया है.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान लगभग खत्म होती दिख रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने इसका स्पष्ट संकेत दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
BJP leader Nityanand Rai and Union Minister Chirag Paswan

बीजेपी नेता नित्यानंद राय और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान Photograph: (IANS)

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी अब लगभग खत्म होती दिख रही है. लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा हम प्रमुख जीतन राम मांझी के बीच चल रही खींचतान अब ढीली होती नजर आ रही है.

Advertisment

गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली में चिराग पासवान से दो दौर की मुलाकात की, जिसके बाद संकेत मिले कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है.

दुसरी बार में मिले तो चिराग

जानकारी के मुताबिक, नित्यानंद राय पहली बार जब चिराग पासवान के घर पहुंचे तो वह वहां मौजूद नहीं थे. ऐसे में राय ने उनकी मां रीना पासवान से मुलाकात की और लौट गए. लेकिन थोड़ी देर बाद दोबारा पहुंचे नित्यानंद राय की आखिरकार चिराग से मुलाकात हो गई. यह बैठक तकरीबन आधे घंटे चली, जिसके बाद दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने आकर माहौल का अंदाजा खुद ही दे दिया.

हमारी मुस्कुराहट ही बता रही है

मीडिया के सवालों पर नित्यानंद राय ने कहा कि हमारी चेहरों की मुस्कुराहट ही सब कुछ बयां कर रही है. इस पर चिराग पासवान ने भी मुस्कुराकर रिएक्शन दिया. जिससे साफ हो गया कि सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है. नित्यानंद राय ने आगे कहा कि सब कुछ पॉजिटिव है, सही समय पर चिराग जी खुद सारी जानकारी देंगे.

धर्मेंद्र प्रधान से मिले नित्यानंद राय

चिराग से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी उनके आवास पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, बिहार एनडीए में सीटों को लेकर अब कोई बड़ा विवाद नहीं बचा है.  सभी दलों बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलकेडी के बीच सीटों पर लगभग सहमति बन चुकी है. 

NDA के भीतर कोई मतभेद नहीं

खबर यह भी है कि एनडीए की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट 13 अक्टूबर को जारी की जा सकती है, और खास बात यह होगी कि सभी घटक दल यह लिस्ट एक साथ साझा करेंगे. यानी बिहार में एनडीए अब एकजुटता का संदेश देने के लिए पूरी रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है. भाजपा की कोशिश यही है कि विपक्ष को यह संदेश दिया जाए कि एनडीए के भीतर अब कोई मतभेद नहीं है और चुनावी मैदान में एनडीए पूरी ताकत के साथ उतरने को तैयार है. 

ये भी पढ़ें- चिराग को आया शीर्ष नेता का फोन, फिर लोजपा ने बुलाई आपात बैठक, इस दिग्गज को मिलेगी अहम जिम्मेदारी

Central Minister Nityanand Rai Chirag Paswan NDA News Bihar News Bihar Election 2025
Advertisment