/newsnation/media/media_files/2025/11/05/dharmendra-pradhan-2025-11-05-20-52-24.jpg)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान Photograph: (X/ani)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रहे सवालों पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार को लेकर कभी कोई संदेह था ही नहीं, वो ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो आज नीतीश कुमार का अपमान कर रहे हैं, 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ाया जाएगा. जो लोग नीतीश कुमार का अपमान कर रहे हैं, वे चुनाव परिणाम के दिन विनम्रता सीखेंगे,
राहुल और तेजस्वी पर निशाना
धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ये दोनों नेताओं में बड़ों के प्रति सम्मान की कमी है और ये वंशवादी राजनीति के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति करने वाले लोग राजनीतिक रूप से दिवालिया हैं. अहंकारी, असहिष्णु और संकीर्ण मानसिकता के कारण इनका भाषा पर भी नियंत्रण नहीं है.
160 से ज़्यादा सीटें जीतने का दावा
एनडीए की सीटों के अनुमान पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वे कोई आंकड़ा नहीं बताना चाहते, लेकिन अमित शाह द्वारा बताए गए 160 सीटों के आंकड़े से भी ज्यादा सीटें आने का भरोसा है. उन्होंने कहा कि हम कोई वादे हवा में नहीं कर रहे, जो भी कहा है, वो पूरी तरह संभव है. हम मुंगेरिलाल के हसीन सपने नहीं दिखा रहे.
‘जंगलराज 2’ की तैयारी में विपक्ष
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के घोषणापत्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि महागठबंधन फिर से ‘जंगलराज’ की वापसी चाहता है, लेकिन बिहार की जनता उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. उन्होंने कहा कि लोग आज भी उस दौर को नहीं भूले हैं. जो लोग उस सोच का समर्थन करते हैं, वो ‘जंगलराज 2’ लाना चाहते हैं. लेकिन जनता एनडीए के साथ है क्योंकि हमने 20 सालों में कानून-व्यवस्था और विकास दोनों में सुधार किया है.
ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले खेसारी लाल यादव की बढ़ीं मुश्किलें, अवैध निर्माण को लेकर BMC ने जारी किया नोटिस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us