Advertisment

विपक्षी दलों की बैठक पर BJP का तंज, पोस्टर जारी कर राहुल गांधी की उड़ाई खिल्ली, देखें तस्वीरें

Opposition Parties Meeting in Patna : बिहार की राजधानी पटना में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक के बीच भारतीय जनता (BJP) ने एक पोस्टर जारी कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तंज कसा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
rahul gandhi

Rahul Gandhi( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Opposition Parties Meeting in Patna : बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी दलों की महाबैठक होने वाली है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में ये बैठक हो रही है. इसमें 15 विपक्षी दलों के प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पोस्टर जारी कर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है.  

पटना में थोड़ी ही देर में विपक्षी पार्टियों की बैठक शुरू होने वाली है. इस बीच भाजपा के बाहर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं. बीजेपी ने इस पोस्टर के जरिये राहुल गांधी का मजाक उड़ाया है. पोस्टर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना 'देवदास' फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के किरदार के साथ की गई है. साथ ही पोस्टर में रील लाइफ देवदास के साथ शाहरुख खान और रीयल लाइफ देवदास के साथ राहुल गांधी की तस्वीर लगी है. साथ ही देवदास फिल्म के डॉयलॉग भी लिखे गए हैं. 

यह भी पढ़ें : विपक्षी दलों की बैठक पर कांग्रेस का बयान आया सामने तो शरद पवार बोले- इन मुद्दों पर भी करेंगे चर्चा

भाजपा द्वारा किए गए पोस्टर में रील लाइफ देवदास के नीचे लिखा है कि बाबूजी ने कहा गांव छोड़ दो... परिवार ने कहा पारो को छोड़ दो... पारो ने कहा शराब छोड़ दो... आज तुमने कहा शहर छोड़ दो... एक दिन आएगा जब सब कहेंगे, दुनिया ही छोड़ दो...

publive-image

publive-image

publive-image

वहीं, रीयल लाइफ देवदास के साथ नीचे बॉक्स में लिखा है कि ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो... केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो... लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो... अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो... स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो... वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो...

Rahul Gandhi poster Bihar BJP Opposition Meeting BJP issued rahul poster Lok Sabha Elections 2024 opposition parties meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment