Bihar Politics: मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी ने दिया बड़ा बयान, कहा - बस कुर्सी बचाने में हैं लगे

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार हैं.

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार हैं.

author-image
Rashmi Rani
New Update
jangal

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. उनका लंबा कार्यकाल रहा है वो केंद्र में भी मंत्री रहे हैं. बिहार का उन्होंने जिस तरीके से विकास किया वह जग जाहिर है और वह प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि उन्हें कहीं भी जगह नहीं मिलेगी ना तो केंद्र में और ना ही राज्य में मिलेगी.  

नीतीश कुमार को नहीं दी गई जगह 

Advertisment

बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा यह कहते हैं कि मुझे किसी भी पद की लालसा नहीं है, लेकिन साथ-साथ उनके नेता हमेशा बयान देते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार हैं तो वह जाकर लालू प्रसाद यादव के सामने इस बात को कहे मीडिया के सामने क्यों कहते हैं, क्योंकि यह जो गठबंधन बना है जिसे हम लोग घमंडिया गठबंधन कहते हैं. उसमें तो नीतीश कुमार को कहीं जगह नहीं दी गई, लेकिन उनके नेता लगातार यह कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. 

यह भी पढ़ें : JDU के पूर्व विधायक पर महिला ने लगाया बड़ा आरोप, मामला हुआ दर्ज

कुर्सी बचाने में लगे हैं मुख्यमंत्री 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने चाहते हैं तो कहीं ना कहीं यह साफ दिखता है कि जो दबाव लालू प्रसाद यादव के द्वारा नीतीश कुमार पर दिया जा रहा है कि आपने जो वादा किया था कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री जल्दी बना देने का उस वादे को पूरा कीजिए. यही कारण है कि नीतीश कुमार अपने नेताओं से बोलवाते रहते हैं ताकि उनकी जो कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. वह इस बयान के जरिए बची रही क्योंकि दिल्ली में तो उनको जगह नहीं दी गई तो वह बिहार की कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव के दबाव के कारण नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं से बार-बार प्रधानमंत्री का जिक्र करवाते हैं.

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी ने दिया बड़ा बयान
  • नीतीश कुमार को नहीं दी गई जगह - BJP
  • कुर्सी बचाने में लगे हैं मुख्यमंत्री - BJP

Source : News State Bihar Jharkhand

JDU BJP RJD CM Nitish Kumar Nitish Kumar
Advertisment