/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/24/jduvidhyak-76.jpg)
मामला दर्ज ( Photo Credit : फाइल फोटो )
लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां JDU ने अपनी कमर कस ली है. लगातार बैठक कर रही है और बीजेपी पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. दूसरी तरफ JDU की दामन पर दाग लगता नजर आ रहा है. जेडीयू के पूव विधायक पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला का कहना है कि उसका वीडियो भी बनाया गया है. जिससे वायरल करने की लगातार धमकी मिल रही है. फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Bihar News: स्कूल ना आने वाले छात्र अब हो जाए सावधान, 2 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन हुआ रद्द
महिला को किया जा रहा था ब्लैकमेल
दरअसल, समस्तीपुर विभूतिपुर के पूर्व विधायक रामबालक सिंह पर ये आरोप लगा है. महिला ने बताया कि पूर्व विधायक ने उसे फोन कर होटल में मिलने के लिए बुलाया था. जहां उसे पहले तो जबरन शराब पिलाई गई. उसके बाद विधायक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना की वीडियो भी बना ली. ये मामला 17 जुलाई 2022 का है. महिला का कहना है कि अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. इसके साथ ही वीडियो वायरल करने की भी धमकी मिल रही है.
हत्या के मामले में जेल में बंद
आपको बता दें की फिलहाल रामबालक सिंह हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. उनके ऊपर पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह की हत्या का आरोप है. उन्हें 9 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
HIGHLIGHTS
- JDU की दामन पर लगा दाग
- महिला ने दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
- मामले में FIR कर लिया गया दर्ज
Source : News State Bihar Jharkhand