राज्यपाल फागू चौहान से BJP प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, कानून व्यवस्था का उठाया मुद्दा

बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को जानकारी दी कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं और सीएम नीतीश कुमार के सारे दावे फेल हो रहे हैं.

बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को जानकारी दी कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं और सीएम नीतीश कुमार के सारे दावे फेल हो रहे हैं.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
fagu chauhan feature

राज्यपाल को ज्ञान सौंपते विजय कुमार सिन्हा( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए और लॉ एंड आर्डर के मुद्दे को उठाने के लिए बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा.  बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद विधायक बीजेपी संजीव चौरसिया तमाम लोगों ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था से अवगत कराया और राज्यपाल से उनके ज्ञापन पर संज्ञान लेने की अपील की. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को जानकारी दी कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं और सीएम नीतीश कुमार के सारे दावे फेल हो रहे हैं.

Advertisment

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और विधान परिशद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने सूबे के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला और उनका इस्तीफा मांगते हुए कहा कि सीए नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है और अब बिहार की आम जनता भी नीतीश मुक्त बिहार देखना चाह रही है. इसलिए अब उन्हें इस्तीफा देकर आराम करना चाहिए.  

इसे भी पढ़ें-पटना में JDU का खुला राष्ट्रीय अधिवेशन आज, CM नीतीश समेत कई शीर्ष नेता रहेंगे मौजूद

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष, सम्राट चौधरी, विधानसभा में भाजपा के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा विधायक जनक सिंह, संजीव चौरसिया समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. बता दें कि काफी समय से बीजेपी ये कहती रही है कि उसका प्रतिनिधिमंडल जल्द ही राज्य के गवर्नर से मिलकर राज्य की कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाएगा और उनसे मामले को संज्ञान में लेकर सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा. राज्य की सत्ता से जब से बीजेपी बाहर हुई है और राज्य में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से बीजेपी राज्य में जंगलराज लौटने का दावा कर रही है और सूबे की महागठबंधन सरकार पर कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर हमलावर है.

HIGHLIGHTS

. BJP प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात

. कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया, ज्ञापन भी सौंपा

Source : Shailendra Kumar Shukla

local Bihar news Vijay Kumar Sinha Bihar Hindi News BJP Law and Order of Bihar CM Nitish Governor Fagu Chouhan
Advertisment