बिहार निर्वाचन आयोग को BJP ने बताया 'सरकारी बाबुओं का दफ्तर', JDU ने किया पलटवार

बिहार के निर्वाचन आयोग पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है.

बिहार के निर्वाचन आयोग पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sanjay jaisawal abhishek jha

संजय जायसवाल (बाएं) और अभिषेक झा( Photo Credit : File Photo)

बिहार के निर्वाचन आयोग पर बीजेपी ने करारा हमला बोला है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट कर बिहार निर्वाचन आयोग पर जमकर निशाना साधा. संजय जायसवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार निर्वाचन आयोग ने अपनी गरिमा को समाप्त कर सरकारी बाबुओं का दफ्तर बना लिया है. अगर किसी सांसद अथवा विधायक को नगर में 6 महीने पुराने सड़क का भी उद्घाटन करना है तो जिलाधिकारी हमें नियम समझाते हैं की बिहार के शहरों में आदर्श आचार संहिता लागू है और इसलिए कोई कार्य आप नहीं कर सकते हैं.  इतना ही नहीं अगर 18 वर्ष से कम के बच्चों का भी कोई कार्यक्रम एक सांसद के रूप में मैं करना चाहता हूं तो आदर्श आचार संहिता की दुहाई देकर हमें रोका जाता है . दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री ,सभी विभागों के सचिव खुलेआम पटना शहर में पुरानी नौकरियों को नया बताकर बांटते हैं. गया जी में नल जल योजना का सार्वजनिक उद्घाटन एवं सभा करते हैं . पर इसको संज्ञान लेने की सूधि निर्वाचन आयोग को नहीं है.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें-बिजली के क्षेत्र में बिहार को बड़ी सौगात, करीब 16 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत

उन्होंने सवालिया लहजे में आगे लिखा, 'राज्य निर्वाचन आयोग को यह बताना चाहिए कि सांसद,विधायक कोई भी कार्यक्रम, आदर्श आचार संहिता के तहत शहर में नहीं कर सकते हैं तो किस नियम के तहत मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,विभागों के सचिव सार्वजनिक सभा कर पटना में नौकरियां बांट रहे हैं एवं बोधगया में नदी जल योजना का उद्घाटन कर रहे हैं. क्या यह नगर में लगे आदर्श आचार संहिता में नहीं आता है. अगर यह आता है तो अभी तक मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के ऊपर एफआईआर निर्वाचन आयोग ने क्यों नहीं किया है? और अगर यह नहीं आता है तो किस नियम से सांसद और विधायकों को नगर में किसी भी कार्य पर आदर्श आचार संहिता की बात की जा रही है. अंधेर नगरी,  चौपट राजा,  टके सेर भाजी, टके सेर खाजा.'

राजनीतिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं जायसवाल: JDU

वहीं, संजय जायसवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने उन्हें राजनीतिक रूप से दिवालिया बताया और कहा कि वो बिना कोई तत्य जाने बयानबाजी करते रहते हैं. साथ ही अभिषेक झां ने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करती है जेडीयू नहीं.

HIGHLIGHTS
. बिहार चुनाव आयोग पर बीजेपी का आरोप

. सरकार के प्रभाव में काम करने का आरोप

. BJP करती है संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग-JDU

Source : Shailendra Kumar Shukla

Bihar News BJP JDU Bihar political news Sanjay Jaisawal Bihar Election Commission Abhishek Jha
      
Advertisment