Advertisment

बिजली के क्षेत्र में बिहार को बड़ी सौगात, करीब 16 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार वासियों को उर्जा क्षेत्र के 15871.24 करोड़ रुपये की योजनाओं का सौगात दी है.

author-image
Jatin Madan
New Update
cm nitish kumar pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार वासियों को उर्जा क्षेत्र के 15871.24 करोड़ रुपये की योजनाओं का सौगात दी है. जिसमें 2635.30 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ रूपये की योजनाओं का शुभारंभ किया गया. एनबीपीडीसीएल के अंतर्गत 92.71 करोड़ की लागत से दरभंगा, मोतिहारी,छपरा, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, अररिया, गोपालगंज, बेगूसराय और एसबीपीडीसीएल के अंतर्गत 182.84 करोड़ की लागत से पटना, नालंदा, गया, आरा, औरंगाबाद में निर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. 

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि पूरे बिहार में 1 साल के अंदर जर्जर तार को बदल दिया. यह बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में प्रीपेड मीटर लग रहा है. इसके लगने से गलत बिल आने का कंप्लेन खत्म हो रहा है. उन्होंने पूरे बिहार में 2025 तक प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बिजली के रेट में राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. विकसित राज्यों को कम और गरीब राज्यों को ज्यादा रेट पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की पूरे देश में वन नेशन वन टैरिफ लागू होना चाहिए.

रिपोर्ट : आदित्य झा

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों की बदली सूरत, बच्चे विद्यालय के लिए अब हो रहें बेताब

HIGHLIGHTS

.बिजली के क्षेत्र में बिहार को बड़ी सौगात
.16 हजार करोड़ के योजनाओं की हुई शुरुआत
.सीएम नीतीश ने कहा- पूरे देश में लागू हो बिजली की एक दर

Source : News State Bihar Jharkhand

Latest Bihar News Bihar Government Bihar News CM Nitish Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment