/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/03/bum-76.jpg)
अपराधियों ने फेंका बम( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ते ही जा रही है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. उनके मन में किसी का डर और भय नहीं है. बिलकुल ही बेखौफ हो चुके हैं. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी इन पर लगाम नहीं लग रहा है. ताजा मामला भागलपुर से है जहां बाइक सवार अपराधियों ने भीड़भार वाले इलाके में बम फेंक दिया जिसमें तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़े : गिरिराज सिंह ने सांसद बदरुद्दीन को दिया जवाब, जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं मानने वाले को मिलगी ऐसी सजा
भागलपुर के ईशाकचक थाना क्षेत्र की ये पूरी घटना है. बताया जा रहा है कि पानी टंकी के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी आए और अचानक से बम फेंक कर चले गए . जिसमें एक महिला, एक बच्चे और एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाजार में लोग खड़े हैं तब ही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक भोलानाथ पुल की ओर से आते हैं और पानी टंकी के पास बम फेंक कर फरार हो जाते हैं.
यह भी पढ़े : कुढ़नी उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, सभी सियासी पार्टियों ने झोकी ताकत
वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद ईशाकचक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. घायल हुए व्यक्ति मुकेश मिश्रा का कहना है कि वो सब यहां पर खड़े थे तब ही मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने बम पटक दिया जिसके छर्रे से तीन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल अभी ये नहीं पता चल पाया है कि वो लोग कौन थे और क्यों उन्होंने ऐसा किया इसके पीछे उनका मकसद क्या था.
रिपोर्ट - अलोक कुमार झा
Source : News State Bihar Jharkhand