बर्मिंघम टेस्ट : मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 पर गंवाए तीन विकेट
मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना ने आदिवासियों को दिखाई आत्मनिर्भरता की नई राह
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
Dhanbad Accident: तेज रफ्तार बनी काल, डिवाइडर से कार की टक्कर, दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम
पाकिस्तान ने बदली रणनीति, भारत को अब हाफिज सईद और मसूद अजहर को सौंपने को तैयार

Bihar Weather Update Today: पूर्णिया में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी, किसानों के लिए खास सलाह

बिहार में भीषण गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और अब फिर गर्मी से बेहाल लोगों को जल्द ही पुरवा हवा चलने से राहत मिलने वाली है. इसके साथ ही बिहार के पूर्णिया में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है.

बिहार में भीषण गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और अब फिर गर्मी से बेहाल लोगों को जल्द ही पुरवा हवा चलने से राहत मिलने वाली है. इसके साथ ही बिहार के पूर्णिया में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
weather update today

बारिश का अलर्ट जारी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Bihar Weather Update Today: बिहार में भीषण गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और अब फिर गर्मी से बेहाल लोगों को जल्द ही पुरवा हवा चलने से राहत मिलने वाली है. इसके साथ ही बिहार के पूर्णिया में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्णिया के लोगों को आंधी के साथ-साथ अब बारिश देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के जानकारी  के मुताबिक पूर्णिया में 18 से 21 मई के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने आम लोगों के साथ किसानों को भी विशेष रूप से एहतियात बरतने की सलाह दी है.

Advertisment

आपको बता दें कि, मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने कहा कि, पूर्णिया में अगले पांच दिनों तक मौसम के अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. मौसम में अधिकतम नमी 85℅ और न्यूनतम नमी 20% रहने की संभावना है. पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी दयानिधि चौबे मौसम की जानकारी देते हुए कहते हैं कि मौसम विभाग के मॉडल के विश्लेषण के अनुसार उत्तर बिहार से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से औसतन 1.5 किलोमीटर ऊपर टर्फ फैला हुआ है, जिसका असर पूर्णिया में भी 18 मई से 21 मई के बीच देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्णिया में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें: आम, लीची और केला के किसानों की आंधी ने तोड़ी कमर, कर्ज में डूबे किसान

किसानों के लिए विशेष सलाह

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बदलते मौसम में किसान भाइयों को विशेष सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपनी फसलों की कटाई करें और उनका भंडारण सुनिश्चित करें. यदि आप खराब मौसम में अपने खुले मैदान में नहीं रहते हैं और यदि आप खेतों में काम कर रहे हैं और उस दौरान बिजली या गड़गड़ाहट सुनाई देती है, तो तुरंत किसान भाइयों को खेत से बाहर निकलकर पक्के मकान में शरण लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान कई लोग पेड़ के नीचे छिप जाते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें.

HIGHLIGHTS

  • पूर्णिया में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी 
  • किसानों के लिए विशेष सलाह 
  • इस मौसम में ऐसे रखे खुद का ख्याल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather Update Today Bihar Weather purnia news IMD Bihar India Meteorological Department bihar weather bihar weather news IMD bihar meteorological department temperature in Patna heat record in Patna heat record in Patna Summer Update Today Bihar He
      
Advertisment