Bihar Weather Update: पारा चढ़ने के साथ बिहार में दिख रहा गर्मी का असर, मार्च में जबरदस्त लू की आशंका

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी ठंड से लोग परेशान होने हैं तो कभी कोहरे से बिहार के लोगों को परेशानी होती हैं, लेकिन अब बिहार में गर्मी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
weather update today bihar

बिहार में दिख रहा गर्मी का असर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी ठंड से लोग परेशान होने हैं तो कभी कोहरे से बिहार के लोगों को परेशानी होती हैं, लेकिन अब बिहार में गर्मी बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार की हवाएं अब करवट ले रही हैं. इस कारण बिहार में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इसके साथ ही उत्तर से आने वाली हवा के साथ-साथ शुष्क और गर्म पश्चिमी हवा भी आनी शुरू हो गई है और समय बीतने के साथ पश्चिम की गर्म हवा जोर पकड़ेगी और वातावरण धीरे-धीरे और गर्म होगा. फिलहाल बंगाल की खाड़ी में भी बारिश को लेकर सिस्टम बनने की संभावना कम है, धरती की  सतह सूख रही है. वहीं, नमी कम होने और गर्म हवा चलने से वातावरण गर्म होता जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: यात्रियों से खचाखच भरी थी बस, अचानक बन गई आग का गोला

जानिए बिहार के मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department), पटना के मौसम विज्ञानी राकेश कुमार के अनुसार तापमान में वृद्धि का एक कारण एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का बढ़ना भी है. अगर बात करें बिहार के आज के मौसम की तो जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रही. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज और कल के बिच एक बार फिर मौसम करवट ले सकती है. कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की अभी भी संभावना है. हालांकि इसके बावजूद भी गर्मी का असर खत्म नहीं होने वाला है. गर्मी के बीच में पारा धीरे-धीरे चढ़ता रहेगा. आने वाले दिनों में कुछ जिलों में बदलाव की संभावनाएं दिखाई दे रहें हैं.

इन जिलों में दर्ज हुआ इतना पारा 
आपको बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान मोतिहारी में 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं  बिहार की राजधानी पटना का अधिकतम तामपान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा. साथ ही गया का 29.8, भागलपुर का 29.6, पूर्णिया का 29.7, मुजफ्फरपुर का 29.6 और सारण का 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, बिहार के सुपौल का अधिकतम तापमान 30.2 दर्ज हुआ, अररिया का 30.2, भागलपुर का 27 डिग्री, औरंगाबाद का 28.4 और समस्तीपुर का 29.5 डिग्री दर्ज किया गया.

HIGHLIGHTS

  • बिहार में पारा चढ़ने से गर्मी का दिखने लगा प्रकोप 
  • मार्च से बिहार के लोगों को हो सकती है परेशानी 
  • मौसम विभाग ने दे दी है चेतावनी
  • इन जिलों में आज रिकॉर्ड किया गया इतना तापमान 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna Weather News Patna Weather Update Patna News Weather Forecast patna weather today 20 February Weather Report heatwave news Bihar Weather Update
      
Advertisment