Bihar Weather Today: पटना समेत इन 7 जिलों में झमाझम बारिश, 29 और 30 अप्रैल को येलो अलर्ट

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है और पिछले चार-पांच दिनों से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली हुई है.

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है और पिछले चार-पांच दिनों से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली हुई है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rain

पटना समेत इन 7 जिलों में झमाझम बारिश( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है और पिछले चार-पांच दिनों से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिन बिहार की राजधानी पटना समेत ज्यादातर जिलों में बारिश होगी. इसके अलावा वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 10 मई तक मौसम सामान्य बना रहेगा और तापमान भी नरम रहेगा. हालांकि इस दौरान बारिश के साथ तेज आंधी भी चलेगी और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिहार आ रहे हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भड़के तेज प्रताप यादव

राजधानी पटना समेत  7 जिलों में आज हो सकती है बारिश

 मौसम विभाग का पूर्वानुमान पटना नालंदा, भागलपुर बांका सारण सिवान और जमुई में होगी बारिश

 29 और 30 अप्रैल को मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

 29 और 30 अप्रैल को बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात का भी अलर्ट

वहीं, अप्रैल महीने के शुरुआत से बिहार में गर्मी का कहर बरस रहा था. लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया था. राजधानी पटना में तो तापमान 44 डिग्री तक जा पहुंची, इसी के साथ बिहार के करीब 19 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, जैसे ही मौसम का मिजाज बदला हल्की बारिश और तेज हवा से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को एक बार फिर से मौसम पलटी मारेगी और 29 व 30 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश, आंधी और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि मई में एक बार फिर से गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. 

HIGHLIGHTS

  • पटना समेत  7 जिलों में आज हो सकती है बारिश
  • 29 और 30 अप्रैल को येलो अलर्ट
  • बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात का भी अलर्ट

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather News Bihar Weather Update bihar weather today IMD bihar rain in Bihar Patna weather 29 April weather update Rain in Patna
      
Advertisment