Bihar Weather Today: बिहार के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पिछले 4-5 दिनों में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. बदलते मौसम के बीच प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और कालवैशाखी की वजह से आंधी पानी की स्थिति बनी हुई दिख रही है. राजधानी पटना में जहां अप्रैल के शुरुआत से ही गर्मी का कहर शुरू हो गया था. राजधानी पटना, शेखपुरा का तापमान 43-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. राज्य के कई जिलों में लू का अलर्ट भी जारी कर दिया गया था. वहीं मौसम विभाग ने करीब 11 जिलों में आंधी और बारिश का अर्लट जारी किया है. इसके साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है.
राज्य में जारी हुआ ओला का अलर्ट
मौसम का मिजाज जैसे ही बदला राज्य के कई जिलों में तापमान में करीब 4-5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मुंगेर में बिजली गिरने से एक 21 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई. राज्य में बारिश और आंधी का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को पटना के कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. वहीं, कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. तेज हवा और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, इस हफ्ते बारिश की संभावना बनी हुई है. बिहार के साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड में भी लोगों को गर्मी से राहत मिली है. झारखंड के भी कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिस वजह से प्रदेशवासी में खुशी की लहर है. बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए राजधानी पटना में स्कूल की टाइमिंग भी बदल दी गई थी.
अधिकतर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 24 अप्रैल को पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ ही ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और गरज की चेतावनी जारी की गई है. 31 जिलों में तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली और गरज के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. हवा की रफ्तार 30-40 किलो प्रति घंटे की बताई जा रही है.
HIGHLIGHTS
- बिहार में सक्रिय 'कालवैशाखी'
- राज्य में जारी हुआ ओला का अलर्ट
- अधिकतर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Source : News State Bihar Jharkhand