Bihar Weather Today: राज्य में बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी, तापमान में भारी गिरावट

Bihar Weather Update: बिहार में राजधानी पटना सहित 31 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
rain and thunder

राज्य में बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar Weather Update: बिहार में राजधानी पटना सहित 31 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं, बारिश के साथ ही तेज हवा की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली के साथ आंधी की भी चेतावनी दी है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि अप्रैल की शुरुआत से राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी था. वहीं, शुक्रवार की रात मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश व तेज हवा से प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिली है. वहीं, मौसम में बदलाव से अधिकतर जिलों में करीब 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे पर पशुपति पारस का बयान, कहा- देश में दंगे की साजिश

प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत

बता दें कि राजधानी पटना में अधिकतर तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने कुछ समय पहले ही लू का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, अब आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में सीवान सबसे ज्यादा गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पटना में भी करीब 6 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई और शनिवार को पटना का तापमान 37.6 दर्ज किया गया.

तापमान में दर्ज की गई बड़ी गिरावट

बता दें कि प्रदेश के 17 जिलों में 110 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. राज्य में सबसे अधिक बारिश अररिया में 23.2 एमएम दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से दिन का तापमान 34 से 38 डिग्री और रात का तापमान 20 से 24 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. वहीं, शनिवार को आरा में बिजली गिरने की वजह से 21 वर्षीय युवक की जान चली गई. हादसे में युवक की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गईं और पिता भी इसके शिकार हुई. युवक अपने माता-पिता के साथ खेत से वापस लौट रहा था. 

सोमवार से राजधानी पटना सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने 24 अप्रैल को पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ ही ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और गरज की चेतावनी जारी की गई है.  

आंधी को लेकर येलो अलर्ट

31 जिलों में तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली और गरज के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. हवा की रफ्तार 30-40 किलो प्रति घंटे की बताई जा रही है. 

HIGHLIGHTS

  • बारिश और आंधी को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी
  • तापमान में भारी गिरावट
  • सोमवार को होगी झमाझम बारिश

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar rain temperature in Bihar gaya weather today patna weather Bhojpur rain in Bihar Bhagalpur Weather Weather Today patna city weather forecast Bihar Weather 23th April Update
      
Advertisment