Bihar Weather: एक राज्य दो कहानियां, कहीं सूखा तो कहीं बाढ़, विशेष पैकेज का इंतेजार

बिहार कहीं बाढ़ तो कही सूखे से परेशान है. प्रदेश में इस साल अब तक औसत से कम बारिश हुई है. विशेषकर दक्षिण बिहार के कई जिलों में स्थिति गंभीर है.

बिहार कहीं बाढ़ तो कही सूखे से परेशान है. प्रदेश में इस साल अब तक औसत से कम बारिश हुई है. विशेषकर दक्षिण बिहार के कई जिलों में स्थिति गंभीर है.

author-image
Jatin Madan
New Update
bihar news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार कहीं बाढ़ तो कही सूखे से परेशान है. प्रदेश में इस साल अब तक औसत से कम बारिश हुई है. विशेषकर दक्षिण बिहार के कई जिलों में स्थिति गंभीर है. सीएम नीतीश कुमार ने सूखे से प्रभावित कई जिलों का आज एरियल सर्वे किया. सीएम के एरियल सर्वे पर अब राजनीति शुरू हो गई है. एक राज्य लेकिन दो कहानियां, कहीं सूखा तो कहीं बाढ़. ये कहानी है बिहार की. बिहार के दो हिस्से अलग-अलग तरह से मानसून का दर्द झेलने को मजबूर हैं. उत्तर बिहार और कोसी के इलाके में बाढ़ से लोग परेशान हैं तो दक्षिण बिहार में मामला बिल्कुल उल्टा है. यहां के किसान खेतों में पानी की कमी की किल्लत से जूझ रहे हैं. अब सूखा प्रभावित इलाकों का सीएम नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम के साथ अधिकारियों की टीम भी रही. सीएम नीतीश कुमार ने औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई का हवाई सर्वेक्षण किया.

Advertisment

सीएम के हवाई सर्वेक्षण पर सियासत

सीएम नीतीश ने किसानों और जनता के दुख दर्द को समझने की कवायद की तो बीजेपी को हवाई सर्वेक्षण में सियासत दिखने लगी. बीजेपी ने तंज कसते कहा कि हवा में उड़कर देखने से कुछ नहीं होने वाला. बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल के आरोपों पर महागठबंधन ने पलटवार किया है. महागठबंधन का कहना है कि हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से स्थिति का अवलोकन किया जाता है और ये देश भर में होता है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग पर बोली RJD, परेशान करने की हो रही साजिश

किसानों को बड़ी घोषणा का इंतेजार

दरअसल, बिहार में इस साल अब तक औसत से कम बारिश हुई है. विशेषकर दक्षिण बिहार के कई जिलों में स्थिति गंभीर है. मगध प्रमंडल के कई जिलों में धान की रोपनी पर बुरा असर पड़ा है. यहां तक कि कई ऐसे जिले हैं जहां औसत से 80 फीसदी तक कम धान की रोपाई हुई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार आया है. लेकिन अभी भी सबकुछ संतोषजनक नहीं है. नीतीश कुमार ने कुछ समय पहले भी राज्य में मानसून की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की थी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि पटवन के लिए किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति की जाए और डीजल में सब्सिडी की घोषणा की थी. उम्मीद की जा रही है है कि सीएम हवाई सर्वेक्षण के बाद किसानों के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.

रिपोर्ट : अमन कुमार

HIGHLIGHTS

  • एक राज्य दो कहानियां, कहीं सूखा तो कहीं बाढ़
  • सीएम के हवाई सर्वेक्षण पर सियासत
  • किसानों को बड़ी घोषणा का इंतेजार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Weather bihar rain bihar flood Bihar Drought
      
Advertisment