Bihar Politics: लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग पर बोली RJD, परेशान करने की हो रही साजिश

आरजेडी के तरफ से बयान सामने आया है. आरजेडी ने कहा कि जब भी चुनाव का समय आता है. लालू यादव केंद्र सरकार को चुनौती देते हैं तो उसी समय उन्हें परेशान करने की साजिश रची जाती है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
lalucbi

Lalu Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की मुशीबतें फिर से बढ़ती हुई नजर आ रही है. सीबीआई ने चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें लालू यादव की जमानत को रद्द करने की मांग की गई है. इस मामले में सुनवाई 25 अगस्त को होने जा रही है. वहीं, अब आरजेडी के तरफ से बयान सामने आया है. आरजेडी ने कहा कि जब भी चुनाव का समय आता है. लालू यादव केंद्र सरकार को चुनौती देते हैं तो उसी समय उन्हें परेशान करने की साजिश रची जाती है, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है. 

Advertisment

परेशान करने की रची जा रही साजिश 

आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब-जब चुनाव का समय आता है और जब जब लालू प्रसाद यादव केंद्र सरकार को चुनौती देते हैं. उसी समय इनको परेशान करने की साजिश की जाती है. लाल यादव को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है, लेकिन आरजेडी इन सब से डरने वाली नहीं है.

यह भी पढ़ें : Bihar Politics: CM नीतीश के हवाई सर्वेक्षण पर उठा सवाल, बीजेपी ने कहा - केवल पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं

भ्रष्टाचारी को अपनी पार्टी में करते हैं शामिल 

उन्होंने कहा कि जब से विपक्षी दलों का गठबंधन बना है तब से बीजेपी लालू प्रसाद यादव से डर गई है. यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है. बीजेपी के लोग विरोधियों को परेशान करने के लिए छापेमारी करवाती है. भ्रष्टाचार की बात बोलने वाले बीजेपी के लोग यह नहीं बता पाते हैं कि जिसके ऊपर 70,000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हैं. उसी को अपने पार्टी में कैसे शामिल करा कर उसे पाक साफ कर देते हैं.

रिपोर्ट - आदित्य झा

HIGHLIGHTS

  • उन्हें परेशान करने की साजिश रची जा रही - भाई वीरेंद्र
  • केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही - भाई वीरेंद्र
  • भ्रष्टाचारी को अपनी पार्टी में करते हैं शामिल - भाई वीरेंद्र

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav JDU Bihar political news BJP RJD Nitish Kumar
      
Advertisment