/newsnation/media/media_files/2025/07/12/bihar-weather-news-2025-07-12-00-03-52.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
Bihar Weather News: बिहार में सावन शुरू होते ही यहां मानसूनी बादल सक्रिय हो गए हैं. राज्य के कई इलाकों में बीते 24 घंटों में झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. पटना समेत कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए बारिश और वज्रपात को लेकर 16 जुलाई तक का अलर्ट जारी किया है.
कई हिस्सों में बारिश के आसार
गुरुवार रात से ही उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 जुलाई को उत्तर-मध्य बिहार को छोड़कर पूरे राज्य में बारिश के अच्छे आसार हैं. वहीं, 13 से 16 जुलाई के बीच बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
15 जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य के 15 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पटना, जमुई, औरंगाबाद, सहरसा, बांका, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, समस्तीपुर, भोजपुर, भागलपुर और खगड़िया समेत अन्य जिले शामिल हैं. लोगों को सावधानी बरतने और बिना जरूरत के बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से 16 जुलाई के बाद मानसून ट्रफ लाइन बिहार की ओर शिफ्ट हो सकती है. ट्रफ लाइन के सक्रिय होते ही पूरे राज्य में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है.
कहां कितनी हुई बारिश?
पिछले 24 घंटों में जमुई में सबसे अधिक 32 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा औरंगाबाद में 25.8 मिमी, सहरसा में 21.6 मिमी, बांका में 16.2 मिमी, नवादा में 15.2 मिमी, सुपौल और मधेपुरा में 14.6 मिमी, पटना में 14 मिमी, समस्तीपुर में 12.4 मिमी, भोजपुर में 11.4 मिमी तथा भागलपुर और खगड़िया में 10.2 मिमी वर्षा हुई है.
सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर खेतों में काम करने वाले किसानों और स्कूली बच्चों को सुरक्षा के साथ बाहर निकलने की सलाह दी गई है. सावन की यह बारिश खेती के लिए तो फायदेमंद है, लेकिन वज्रपात से सावधानी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: हर चार में तीन मतदाता भर रहे गणना प्रपत्र, हो चुके हैं 74.39% फॉर्म जमा