/newsnation/media/media_files/2025/09/13/bihar-imd-alert-issued-2025-09-13-04-29-56.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Bihar Weather News: बिहार में मानसून का असर अभी बरकरार है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों तक यानी 13 और 14 सितंबर को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा. इस दौरान कुछ जिलों में अति भारी वर्षा और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई है.
अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने खासकर अररिया और किशनगंज जिले के लिए चेतावनी दी है. यहां अति भारी बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है. विभाग ने बताया कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही ठनका गिरने और मेघगर्जन की घटनाएं भी हो सकती हैं.
36 जिलों के लिए येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले 48 घंटों के दौरान बिहार के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहारसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली शामिल हैं.
तात्कालिक चेतावनी जारी
विभाग ने तात्कालिक चेतावनी भी जारी की है. इसके अनुसार, अगले तीन घंटों के भीतर भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना है. लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम में सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक बाहर निकलने से बचें.
नदियों का बढ़ा जलस्तर, चिंता बढ़ी
लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी का पानी बेगूसराय में सड़कों तक पहुंच गया है. पश्चिम चंपारण के बगहा में गंडक बराज से 1 लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. वहीं, नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण कमला नदी भी उफान पर है.
बिहार में मानसून की बारिश लोगों के लिए राहत के साथ मुसीबत भी ला रही है. जहां कुछ जगहों पर ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना है, वहीं भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है. विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान