Bihar Weather: बिहार में कई जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की व्यवस्था करें. साथ ही मौसम को देखते हुए यात्रा और दैनिक गतिविधियों में सतर्कता बरतें.

Bihar Weather Forecast: मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की व्यवस्था करें. साथ ही मौसम को देखते हुए यात्रा और दैनिक गतिविधियों में सतर्कता बरतें.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Bihar Weather News

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)

Bihar Weather News: बिहार में एक बार फिर से बारिश का दौर तेज होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि 7 से 12 सितंबर तक बिहार के लगभग सभी हिस्सों में बारिश के आसार बने रहेंगे. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश, आंधी और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

Advertisment

8 सितंबर को अररिया और किशनगंज में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर को उत्तर और दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. खासतौर से अररिया और किशनगंज जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 9 सितंबर को पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जिलों में भी भारी वर्षा होने की आशंका है.

10 सितंबर को उत्तर बिहार में जोरदार बारिश

10 सितंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान आंधी-तूफान और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं 11 सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.

तापमान में गिरावट की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान भी 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

10 और 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश

बिहार के अधिकांश जिलों में 6 और 7 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. लेकिन 8 और 9 सितंबर को कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 10 और 11 सितंबर को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है. 12 सितंबर को बारिश की तीव्रता घट सकती है और अधिकांश जिलों में हल्की वर्षा देखने को मिलेगी.

 सतर्क रहने की जरूरत

लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भरने की स्थिति बन सकती है, जिससे खरीफ फसलों पर असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की व्यवस्था करें. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि मौसम को देखते हुए यात्रा और दैनिक गतिविधियों में सतर्कता बरतें.

यह भी पढ़ें:Weather Update: दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में होगी हल्की बारिश, जानें अन्य राज्यों का हाल

Bihar News Bihar Weather News bihar rain Bihar rain news state news Bihar Rain Forecast state News in Hindi
Advertisment