Bihar Voter List Revision: चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का रिवीजन शुरू, दस्तावेजों की जांच में सियासी तकरार तेज

Bihar Voter List Revision: बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का रिवीजन शुरू हो चुका है. यहां बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Voter List Revision: बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का रिवीजन शुरू हो चुका है. यहां बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाताओं के दस्तावेजों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है.

Bihar Assembly Election: बिहारमेंआगामीचुनावोंकोदेखतेहुएमतदातासूचीकापुनरीक्षणअभियानशुरूहोगयाहै. 1 जुलाईसेशुरूहुईइसप्रक्रियाकेतहतबीएलओ (बूथलेवलऑफिसर) घर-घरजाकरमतदाताओंकेदस्तावेजोंकासत्यापनकररहेहैं. यहरिवीजनअभियान 26 जुलाईतकचलेगा, जिसकेदौरानसहीदस्तावेज नहींमिलनेपरसंबंधितव्यक्तिकानामवोटरलिस्टसेहटायाजासकताहै.

Advertisment

पांच हजार से अधिक बीएलओ तैनात

राज्यकी राजधानीपटनामेंइसकामकोअंजामदेनेकेलिए 5000 सेअधिकबीएलओतैनातकिएगएहैं. येअधिकारीअलग-अलगमोहल्लोंऔरवार्डोंमेंजाकरलोगोंसेसंपर्ककररहेहैंऔरउनकेपहचानसेजुड़ेदस्तावेजों कीजांचकररहेहैं.

सत्यापन के लिए किए खास बदलाव

इसबारदस्तावेज सत्यापनकोलेकरकईअहमबदलावकिएगएहैं. पहलेजहांआधारकार्ड, पैनकार्ड, राशनकार्ड, मनरेगाकार्डयाड्राइविंगलाइसेंसकोपहचानपत्रकेरूपमेंमान्यतादीजातीथी, वहींअबइनदस्तावेजोंकोसूचीसेहटादियागयाहै. इसकेबजायअबमतदाताओंकोअपनाजनप्रमाणपत्र (डोमिसाइलसर्टिफिकेट) औरपिताकेपरिवारकाजनप्रमाणपत्रदेनाअनिवार्यकियागयाहै

सियासत का केंद्र बना बदलाव

यही बदलाव अब सियासत का केंद्र बन गया है. यहां तेजस्वी यादव ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि सरकार इस प्रक्रिया की आड़ में कुछ खास वर्गों और समुदायों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की साजिश कर रही है.

तेजस्वी यादव ने खड़े किए ये सवाल

तेजस्वी यादव ने यह भी पूछा कि जब आधार कार्ड देश के हर सरकारी कामकाज में मान्य है, तो उसे वोटर लिस्ट के सत्यापन में मान्यता क्यों नहीं दी जा रही? उन्होंने कहा कि यह निर्णय अल्पसंख्यकों और गरीब तबकों के खिलाफ है, जिनके पास कई बार जन प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होता. हालांकि, आयोग का कहना है कि यह सुनिश्चित करने की कोशिश है कि केवल वास्तविक और योग्य मतदाता ही सूची में बने रहें.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: चुनाव से पहले बिहार में अपडेट हो रही है वोटर लिस्ट, जानें अब आपको क्या करना होगा

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: क्यों बिहार से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं चिराग, क्या यह है बड़ी वजह

state News in Hindi state news bihar-assembly-election bihar-elections Bihar News Tejashwi yadav
Advertisment