logo-image

पिता की मौत के बाद फूटा बेटी का गुस्सा, मीडियाकर्मियों के सामने रोते हुए कही ये बात

बिहार से आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान से विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस ने कहर बरपाया और जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.

Updated on: 13 Jul 2023, 06:04 PM

highlights

  • पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ता की मौत 
  • पिता की मौत पर बेटी ने खोया आपा
  • बिलखते हुए मीडियाकर्मियों पर निकाला गुस्सा

 

Patna:

बिहार से आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान से विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना पुलिस ने कहर बरपाया और जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसी क्रम में भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक विजय कुमार सिंह जहानाबाद के जिला महासचिव थे, वे पटना पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हो गए थे. बता दें कि विजय सिंह की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता की मौत की खबर सुनकर विजय कुमार की बेटी बेहोश हो गयी, जिसके बाद वह मीडियाकर्मियों पर भड़क गईं. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता विजय की बेटी अनु मीडिया का कैमरा देखते ही भड़क गईं. बेटी अपने घर के दरवाजे से बाहर निकली और कहने लगी कि, ''हम दुख में हैं, क्या आप लोग इस दुखक में अपनी जॉब छोड़ेंगे... जाइए आप लोग यहां से.''

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के 12 जिलों में चार दिनों तक भारी बारिश-वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पत्नी-मां का रो-रोककर बुरा हाल

इसके साथ ही कल्पा गांव में विजय कुमार की मौत की खबर मिलते ही पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरे घर से रोने की आवाजें आ रही हैं. वहीं, सबसे बुरी हालत महिलाओं की है, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस दुख की घड़ी में वह खुद को कैसे संभालें. बता दें कि विजय सिंह की मौत की खबर सुनते ही गांव के तमाम लोग उनके घर पर जुट गए हैं, सभी लोग परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं.

घटना के बारे में चाचा ने कहा, पटना से फोन पर मिली सूचना 

आपको बता दें कि चाचा संजय कुमार ने बताया कि, ''विजय सिंह के फोन से ही पटना से रूपेश कुमार नाम के शख्स ने फोन किया था, जिसके बाद उसने बताया कि विजय कुमार लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिर कुछ ही देर बाद उनकी मौत की खबर भी आ गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.''