Unlock-4: इन शर्तों के साथ पटना में 21 सितंबर से खोले जाएंगे स्कूल

बिहार में कोरोना अनलॉक-4 (Unlock 4.0) के तहत स्कूल खोले जाएंगे. पटना के डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी करते हुए 21 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
school N

Bihar unlock 4( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

बिहार में कोरोना अनलॉक-4 (Corona Unlock 4.0) के तहत स्कूल खोले जाएंगे. पटना के डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी करते हुए 21 सितंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है. अनलॉक 4 .0 को लेकर डीएम द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. इसके तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों की अनुमति प्रदान की गई है.

Advertisment

और पढ़ें: बिहार में चुनावी हिंसा की जड़ें पुरानी, जानें इतिहास

इस दौरान शिक्षण संस्थानों में 50% तक शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन कक्षा/ टेली काउंसलिंग और संबंधित कार्यों के लिए 21 सितंबर से शिक्षण संस्थान में आने की अनुमति रहेगी. इस नए आदेश के तहत नौवीं से बारहवीं तक के छात्र स्कूल के शिक्षकों से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावकों की इजाजत जरूरी होगी. पटना डीएम के मुताबिक स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान सभी छात्रों के लिए 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.

बता दें कि बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,369 नए मरीज सामने आए। इसके साथ कोविड-19 के मरीजों की संख्या 1,49,027 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 1,32,145 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 7 संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 88़ 67 प्रतिशत तक पहुंच गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,369 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,49,027 पहुंच गई है।

वहीं पटना जिले में सोमवार को 241 नए मामले सामने आए। पटना में अब तक कुल 22,774 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को मिले नए मरीजों में अररिया में 55, औरंगाबद में 63, भागलपुर में 97, पूर्वी चंपारण में 39, लखीसराय में 30, नालंदा में 41, सारण में 72 तथा मुजफ्फरपुर में 43 संक्रमितों की पहचान हुई है।

Bihar Unlock-4 स्कूल बिहार लॉकडाउन schools बिहार Bihar कोविड-19 coronavirus-covid-19 डांस दीवाने 4 Patna
      
Advertisment