Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case: तेज प्रताप और ऐश्वर्या 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. ऐश्वर्या, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और राज्य के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं.
Tej Pratap-Aishwarya Divorce Case:आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई आज पटना के सिविल कोर्ट में होनी है. यह सुनवाई उस वक्त हो रही है जब हाल ही में तेज प्रताप की एक लड़की के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. बताया जा रहा है कि उस लड़की का नाम अनुष्का है, और दोनों की नजदीकियों को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
तलाक की सुनवाई अहम
तलाक की यह सुनवाई काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि अनुष्का के साथ तेज प्रताप की तस्वीरें सामने आने के बाद यह पहला मौका है जब कोर्ट में दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने होंगे. इससे पहले भी यह मामला लंबे समय से कानूनी प्रक्रिया में चल रहा है, लेकिन हालिया घटनाक्रम ने इसे एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.
2018 में हुई थी शादी
तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 2018 में बड़े धूमधाम से हुई थी. ऐश्वर्या, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और राज्य के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं. हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और मामला तलाक तक पहुंच गया. तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, वहीं ऐश्वर्या ने भी उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और बदसलूकी के आरोप लगाए.
इसलिए मच गई हलचल
अब जब अनुष्का के साथ तेज प्रताप की तस्वीरें वायरल हुई हैं, तो इस मामले ने एक बार फिर राजनीतिक और पारिवारिक हलकों में हलचल मचा दी है. हालांकि, तेज प्रताप ने इन तस्वीरों और वीडियो पर खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सब की सुनवाई पर टिकी नजर
आज की सुनवाई में यह देखा जाएगा कि कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलों को किस तरह से सुनता है और आगे की प्रक्रिया क्या दिशा लेती है. वहीं, राजनीतिक विश्लेषक भी इस मामले को लेकर सजग हैं, क्योंकि तेज प्रताप यादव आरजेडी के प्रमुख चेहरों में से एक हैं और उनका निजी जीवन कई बार पार्टी की छवि पर भी असर डालता रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: गोलियों की गूंज से थर्राया छपरा, दो जमीन कारोबारियों की हत्या, गुस्साई भीड़ ने घेरा SP आवास