बिहार SIR में मिले नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग, ECI ने जांच के बाद नाम शामिल न करने का दिया संकेत

Bihar Special Intensive Revision: बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का काम जारी है. इस बीच चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल, बीएलओ को राज्य के अलग-अलग इलाकों में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग भी मिले हैं.

Bihar Special Intensive Revision: बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का काम जारी है. इस बीच चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल, बीएलओ को राज्य के अलग-अलग इलाकों में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग भी मिले हैं.

author-image
Mohit Dubey
New Update
Election Commission of India

बिहार SIR में मिले नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग Photograph: (Social Media)

Bihar Special Intensive Revision: बिहार में चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान के तहत घर-घर जाकर किए जा रहे दौरे के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को बड़ी संख्या में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से आए लोग विभिन्न स्थानों पर मिले हैं. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के सूत्रों का कहना है कि 1 अगस्त 2025 के बाद उचित जांच के बाद, 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम सूची में उनके नाम शामिल नहीं किए जाएंगे.

Advertisment

80% से अधिक मतदाताओं से हो चुका है संपर्क

ECI द्वारा संचालित SIR अभियान लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. अब तक राज्य के 80.11% मतदाताओं से प्रत्यक्ष संपर्क स्थापित किया जा चुका है. कुल 7.89 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 6.32 करोड़ से अधिक ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म (Enumeration Forms - EF) पहले ही जमा कर दिए हैं.

25 जुलाई से पहले ही पूरा हो सकता है फॉर्म संग्रहण कार्य

EF जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 तय की गई है, लेकिन मौजूदा गति को देखते हुए आयोग को उम्मीद है कि यह काम समय से पहले ही पूरा हो जाएगा. सभी फॉर्मों की 100% प्रिंटिंग पूरी हो चुकी है और डोर-टू-डोर वितरण भी लगभग पूरा हो चुका है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINet पर 4.66 करोड़ फॉर्म अपलोड

ECI द्वारा विकसित ECINet, जो पहले के 40 चुनावी एप्लिकेशनों को एकीकृत कर तैयार किया गया है, अब पूरी तरह सक्रिय है. इस प्लेटफॉर्म पर अब तक 4.66 करोड़ फॉर्म डिजिटाइज़ कर अपलोड किए जा चुके हैं.

ज़मीन पर सक्रिय है व्यापक अमला

77,895 BLOs और 20,603 नव-नियुक्त BLOs घर-घर जाकर संपर्क में जुटे हैं

38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), 243 ACs में EROs और 963 AEROs निगरानी में

1.5 लाख से अधिक BLAs, जिन्हें राजनीतिक दलों ने नियुक्त किया है, अभियान में सक्रिय

4 लाख से अधिक वॉलंटियर्स वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं

राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक फॉर्म पहुंचाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. आयोग को उम्मीद है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही यह व्यापक अभियान सफलता पूर्वक पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर परमाणु हमले की तैयारी में था पाकिस्तान? जानें शहबाज शरीफ ने क्या दिया जवाब

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha: कसाब को फांसी चढ़ाने वाले वकील को राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए किया नॉमिनेट, इन लोगों को भी किया मनोनीत

ECI bihar-news-in-hindi bihar-assembly-election Latest Bihar News in Hindi bihar assembly election 2025
      
Advertisment