/newsnation/media/media_files/2024/12/04/h8CPygFIJFJ9k9mYKM66.jpg)
बिहार दारोगा की घिनौनी हरकत
Bihar SI Exploited Woman Viral Video: अगर जेल नहीं जाना चाहती हो तो मेरे साथ कमरे में चलो, नहीं तो केस को सही साबित कर देंगे और जेल में डाल देंगे. ये शब्द है बिहार दारोगा की. जिस पुलिस का काम आम जनता की सुरक्षा का होता है, जब वहीं आपकी अस्मिता की मांग कर दें तो आम इंसान जाए तो जाए कहां? यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां एक युवती को पुलिस दारोगा अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है और जब युवती नहीं मानती है तो उसे जेल में डाल देंगे की धमकी भी देता है.
बिहार दारोगा ने युवती पर बनाया दबाव
दरअसल, यह पूरा मामला समस्तीपुर के पटोरी थाने का है. पहले केस दर्ज होने पर दारोगा पूरी फैमिली को थाने बुलाता है. इस दौरान पीड़िता अपने परिवार के साथ पहुंचती है. परिवार का बयान दर्ज कर दारोगा मदद करने का आश्वासन देता है और पीड़िता को बेटी कहकर बुलाता है. उसके बाद वह दोबारा पीड़िता को कॉल करता है और उसे थाने आने को कहता है, लेकिन इस बार अकेले. पीड़िता को पुलिस पर शक होता है कि आखिर उसने अकेले क्यों बुलाया.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा की 74 फैक्ट्रियों पर जल्द लगने वाला है ताला, सामने आई यह बड़ी वजह
जेल नहीं जाना है तो कमरे के अंदर चलो
पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंचती है और उसे थाने के बाहर खड़ी कर खुद अंदर चली जाती है. युवती को देख एसआई मोहम्मद बेलाल खान उसे अपने साथ किराए के एक मकान में चलने को कहता है. पीड़िता छिपके इस पूरे घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लेती है. उसके बाद दारोगा जबरदस्ती उसे अपने कमरे पर लेकर जाता है. कमरे में ले जाकर दारोगा उसे शारीरिक संबंध बनाने को कहता है, जिसका पीड़िता विरोध करती है, लेकिन वह नहीं मानता है और उसके साथ छेड़छाड़ करता है.
पीड़िता ने घटना को कैमरे में किया रिकॉर्ड
यह पूरी घटना को कैमरे में कैद कर पीड़िता ने इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही एसपी एक्शन में आते हैं और आरोपी दारोगा पर जांच के आदेश देते हैं. जांच में एसआई दोषी पाया जाता है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए एसपी ने एसआई को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.