Bihar News: बालू माफिया की खैर नहीं! ईओयू ने बनाई सुपर टास्क फोर्स, ऐसे कसी जाएगी नकेल

Bihar News: ईओयू की ताजा निर्देशिका के अनुसार टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य बालू व भू-माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना है. अब ये कैसे काम करेगा आइए समझते हैं.

Bihar News: ईओयू की ताजा निर्देशिका के अनुसार टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य बालू व भू-माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना है. अब ये कैसे काम करेगा आइए समझते हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Samrat choudhary

Samrat choudhary

Bihar News: बिहार में अवैध बालू खनन और उससे जुड़े माफिया नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ा कदम उठाया है. बुधवार को ईओयू ने एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया, जो बालू माफिया, भू-माफियाओं और उनसे संबंधित अपराधों के खिलाफ समन्वित और कठोर अभियान चलाएगी. इसके लिए ईओयू की ओर से विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

Advertisment

ढिल्लो को सौंपी गई कमान

सूत्रों के अनुसार नई टास्क फोर्स का नेतृत्व पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो करेंगे. उनके साथ ईओयू के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को सह-प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक स्तर के चार अधिकारी और पुलिस निरीक्षक स्तर के पांच पदाधिकारियों को टीम में शामिल कर मजबूत ढांचा तैयार किया गया है. यह टीम राज्यभर में अवैध खनन से जुड़े मामलों पर एकजुट होकर कार्रवाई करेगी.

क्या होगा टास्क फोर्स का काम

ईओयू की ताजा निर्देशिका के अनुसार टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य बालू व भू-माफियाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही यह दल विशेषज्ञ एजेंसियों, राज्य सरकार के संबंधित विभागों तथा विभिन्न जिलों के प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर जांच प्रक्रियाओं को तेज करेगा. टीम न केवल अपराधियों पर कार्रवाई करेगी, बल्कि अवैध खनन से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर वित्तीय जांच भी तेज करेगी, ताकि अपराध की आर्थिक जड़ें पूरी तरह काटी जा सकें.

उपमुख्यमंत्री के आदेश के बाद बनी टास्क फोर्स

अवैध खनन पर अंकुश लगाने की यह पहल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हालिया निर्देशों के बाद तेज हुई. कुछ दिन पहले हुई उच्च स्तरीय बैठक में डिप्टी सीएम ने अवैध बालू खनन और भू-माफियाओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आदेश दिया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि केवल एफआईआर या गिरफ्तारी नहीं, बल्कि अपराध से हुई कमाई की जांच और जब्ती पर भी बराबर जोर दिया जाए.

क्या है सरकार का लक्ष्य

राज्य सरकार की इस पहल का लक्ष्य है कि बालू माफिया नेटवर्क को कमजोर किया जाए, सरकारी राजस्व की हानि पर रोक लगे और खनन से जुड़े अपराधों पर पूरी तरह लगाम कसी जा सके. नई टास्क फोर्स के गठन से ईओयू की कार्रवाई और भी तेज और प्रभावी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में बढ़ गई सर्दी, देखिए सबसे ठंडा कौन सा जिला?

Bihar CM Nitish Kumar
Advertisment