बिहार : वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र से गैंडे का शव बरामद

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के सीमा पर चमैनिया इलाके के एक ईख के खेत में एक गैंडा की मौत की खबर मिलने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पुहंच गए हैं.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के सीमा पर चमैनिया इलाके के एक ईख के खेत में एक गैंडा की मौत की खबर मिलने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पुहंच गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  14

बिहार : वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र से गैंडे का शव बरामद( Photo Credit : News state)

बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मंगलवार को एक गैंडा की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने गैंडे के शव को बरामद कर लिया है, हालांकि अब तक इसके मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के सीमा पर चमैनिया इलाके के एक ईख के खेत में एक गैंडा की मौत की खबर मिलने के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पुहंच गए हैं. गैंडा के मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.

Advertisment

अधिकारियों के मुताबिक, विशाल आकार वाला गैंडा मूल रूप से नेपाल के चितवन जंगल में पाया जाता है. बताया जाता है कि यह गैंडा 2017 में यहां आया था और इसी क्षेत्र में रह रहा था. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र इन दिनों गैंडों का पसंदीदा क्षेत्र माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- प्रवासियों पर खर्च पैसा देने के लिए नीतीश ने भेजा था प्रस्ताव, हरियाणा सरकार ने लौटाया

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व प्रमंडल 2 के वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) गौरव ओझा ने आईएएनएस को बताया, "वाल्मीकि नगर क्षेत्र के सीमा पर गैंडे का शव बरामद किया गया है. इसके शिकारियों द्वारा निशाना बनाए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा."

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Bihar rhinocero
      
Advertisment