/newsnation/media/media_files/2025/07/28/heavy-rainfall-in-patna-bihar-2025-07-28-12-51-02.jpg)
Bihar Rains: बिहार में इन दिनों मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है. बिहार के कई क्षेत्रों में इन दिनों जोरदार बारिश हो रही है. खास तौर पर राजधानी पटना में रविवार देर शाम और सोमवार सुबह से ही झमाझम बारिश ने लोगों की जीना मुहाल कर दिया है. पटना में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर की सामान्य व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन सहित कई इलाकों में जल जमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है. निचले इलाकों से लेकर पॉश कॉलोनियों तक, हर जगह पानी भर गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. जल जमाव को कई वीडियो भी सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
गर्मी और उमस से मिली राहत
लगातार बारिश ने जहां एक ओर मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं गर्मी और उमस से भी राहत दी है. हालांकि आम लोगों के लिए मुसीबत भी खड़ी हो गई है. सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है. शहर के अधिकांश नालों और नालियों की समय पर सफाई न होने के कारण पानी की निकासी संभव नहीं हो पा रही है. इसके अलावा कई इलाकों में चल रही सड़कों की खुदाई ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं. इन कारणों से पानी जमा होकर सड़कों, घरों और बाजारों में घुस गया है.
पटना में लगातार बारिश के कारण पटना जंक्शन समेत कई इलाकों में जल जमाव हो गया है। @IPRDBihar@NitishKumar@samrat4bjp@dm_patnapic.twitter.com/hDB0T9s6QE
— Rajesh Kumar (@jagranrajesh123) July 28, 2025
इन इलाकों में बढ़ी लोगों की मुश्किलें
पटना के कई इलाकों जैसे- कुर्जी, लोयला हाई स्कूल रोड, यारपुर, कुम्हरार, टीचर्स कॉलोनी, शांति मार्केट, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, शिव शक्ति नगर और कस्तूरबा कॉलोनी जैसे कई प्रतिष्ठित इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन को 150 से अधिक मोहल्लों से जल जमाव की सूचना प्राप्त हो चुकी है.
#WATCH | Patna, Bihar | Severe waterlogging witnessed in several parts of the city as it receives heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 28, 2025
(Visuals from Patna Railway Station) pic.twitter.com/5x8DwqQgNr
घरों में घुसा पानी, डूबी कई सड़कें
जल जमाव की वजह से लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई घरों में पानी घुस जाने से घरेलू सामान खराब हो गए हैं. बच्चों और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है. लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं, स्कूल-कॉलेज बंद करने की नौबत आ गई है. सड़कों पर जल भराव के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है.
इस स्थिति ने यह साफ कर दिया है कि पटना की जल निकासी प्रणाली में गंभीर खामियां हैं. अगर समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो हर साल मानसून के दौरान नागरिकों को ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आवश्यकता है कि नगर निगम जल निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाए और वर्षा पूर्व नालों की सफाई की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करे. साथ ही, सड़क निर्माण कार्यों की योजना मानसून से पहले ही पूरी की जानी चाहिए, ताकि इस प्रकार की आपात स्थिति से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें - Bihar SIR Update: बिहार एसआईआर को लेकर आया बड़ा अपडेट, विशेष पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण का काम पूरा